India vs England T20 World Cup 2022 Semi-Final Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला गुरुवार, 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम ने जहां ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है, वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए ग्रुप-1 में दूसरा पायदान हासिल कर अंतिम चार में जगह बनाई है. बता दें दोनों टीमों ने अब तक इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोचक होने वाला हैं. पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें टीम इंडिया ने 12 जीते हैं और 10 हारे हैं, यानी टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर रहा है.
ICC Men's T20 World Cup 2022: India vs England Semi-Final Date, Time, Venue
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनलकिस समय खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा, टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 1.00 बजे होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.
India vs England T20 World Cup Semi-Final 2022: संभावित टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)