advertisement
IND vs ENG Test: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में सीरीज जीतने के इरादे से टेस्ट मैच खेल रही थी. ये मैच कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए शानदार रहा. लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. पंत ने पहली पारी में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक बनाया तो दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर विजय मांजरेकर (Vijay Manjrekar) का 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
ऋषभ पंत: 203 रन (146+57) एजबेस्टन, 2022
विजय मांजरेकर: 161 रन (43+118) किंगस्टन, 1953
ऋषभ पंत: 159 रन (159) सिडनी, 2019
महेंद्र सिंह धोनी: 151 रन (77+74) एजबेस्टन, 2011
ऋषभ पंत: 133 रन (36+97) सिडनी, 2021
ऋषभ पंत ने पहली पारी में भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा था और टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 89 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा लगाया हा सबसे तेज शतक है. इससे पहले एमएस धोनी ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 93 गेंदो में शतक लगाया था.
भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला था. पहले इंग्लैंड के ओपनर्स ने उन्हें शानदार शुरुआत दिलाई. उसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर भारत के हाथ से जीत छीन ली. अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई ये पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. इस सीरीज में एक टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)