ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट में जड़ा शतक, बनाए कई रिकॉर्ड्स

IND vs ENG : एजबेस्टन टेस्ट में Rishabh Pant 146 रन की पारी खेलकर आउट हुए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में ऋषभ पंत का धमाका देखने को मिला. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में महज 89 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया. पंत ने अपने करियर का पांचवा शतक लगाया.146 रन बनाकर आउट हुए. उनकी यह पारी भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम के लिए पंत ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया. इसके साथ ही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर

ऋषभ पंत एक कैलेंडर ईयर में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पंत का 2022 में यह दूसरा शतक है.

100 इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय

ऋषभ पंत ने खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पंत ने 24 साल की उम्र में 100 सिक्स लगाने वाले सबसे कम उम्र के पहले भारतीय हैं, इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 25 साल और सुरेश रैना ने भी 25 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×