Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ: वेलिंग्टन में भारत का पहला ‘टेस्ट’, राह नहीं है आसान

IND vs NZ: वेलिंग्टन में भारत का पहला ‘टेस्ट’, राह नहीं है आसान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
India vs New Zealand 1st Test Match Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
i
India vs New Zealand 1st Test Match Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
(फोटोः ट्विटर/@blackcaps)

advertisement

पहले टी20 सीरीज में भारत की एकतरफा जीत और फिर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के ‘क्लीन स्वीप’ के बाद अब दोनों टीमें सफेद जर्सी और लाल गेंद के साथ मैदान पर भिड़ने को तैयार हैं. क्रिकेट के सबसे पुराने और सबसे मुश्किल फॉर्मेट, टेस्ट मैच, में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 21 फरवरी से वेलिंग्टन में शुरू होने जा रहा है.

ICC टेस्ट चैंपियनशिप में भारत शीर्ष पर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम के लिए ये पहला मुश्किल ‘टेस्ट’ है. अभी तक भारत ने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ 3 सीरीज खेली हैं और इस दौरान सारे टेस्ट मैच जीते.

भारत की कोशिश अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए चैंपियनशिप टेबल में अपने शीर्ष स्थान को मजबूत करने की होगी. भारत के फिलहाल 7 मैचों से 360 प्वाइंट्स हैं.

दूसरी ओर, मेजबान टीम अपने घर में टेस्ट में नई शुरुआत करना चाहेगी. न्यूजीलैंड को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में मात दी थी और अब वह उस सीरीज को पीछे छोड़ अपने घर में विजयी क्रम पर लौटना चाहेगी. टीम के 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 4 हार के बाद 60 प्वाइंट्स हैं.

ओपनिंग जोड़ी की उलझन

भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता उसकी सलामी जोड़ी है. रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. पृथ्वी शॉ और शभुमन गिल के तौर पर दो विकल्प हैं.

इन दोनों में से शॉ का न्यूजीलैंड में ‘डेब्यू’ तय माना जा रहा है. शॉ नियमित तौर पर सलामी बल्लेबाज रहे हैं और भारत के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत भी कर चुके हैं.

मयंक और शॉ को वनडे में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन दोनों असफल रहे थे. अभ्यास मैच में हालांकि दोनों ने अच्छा किया था.

दूसरी तरफ अभ्यास मैच की दोनों पारियों में शुभमन गिल नाकाम रहे, जिससे उनके टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू की उम्मीदें धुंधली हो गई. ऐसे में मयंक और शॉ का सलामी जोड़ी के तौर पर उतरना तय सा लग रहा है.

भारत का मिडिल ऑर्डर कप्तान विराट कोहली, अंजिक्य राहणे, चेतेश्वर पुजारा से सजा है. इनके साथ ही छठें नंबर पर हनुमा विहारी की एक बार फिर वापसी भी तय है. विहारी ने इंडिया ए और प्रैक्टिस मैच में शानदार पारियां खेली थीं.

वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर ऋद्धिमान साहा को ही मिलना तय है. पहले टेस्ट और फिर सीमित ओवरों में साइडलाइन कर दिए गए ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन फिलहाल अभी उनकी अंतिम ग्यारह में वापसी मुश्किल ही दिख रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गेंदबाजी में चयन है चुनौती

टीम मैनेजमेंट के सामने असली चुनौती बॉलिंग अटैक की है. टीम के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी में अच्छे विकल्प मौजूद हैं. वेलिंग्टन की हरी पिच को देखते हुए साफ है कि टीम एक स्पिनर से ज्यादा के साथ नहीं जाएगी.

ऐसे में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक का चयन असली सिरदर्द है. जडेजा हाल के दिनों में गेंद और बल्ले से अच्छी फॉर्म में रहे हैं. साथ ही वो कमाल के फील्डर भी हैं. वहीं विदेशी पिचों पर अश्विन का प्रदर्शन जडेजा पर भारी रहा है.

इसी तरह तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना तय है. सवाल है ईशांत शर्मा और उमेश यादव में से कौन? ईशांत को दिसंबर में रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लगी थी और वह ठीक होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि वो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और न्यूजीलैंड में पहले भी खेल चुके हैं.

जबकि उमेश यादव ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी दावेदारी को किसी भी तरह कमजोर नहीं पड़ने दिया है.

बोल्ट की वापसी से मजबूत न्यूजीलैंड

वहीं कीवी टीम की बात की जाए तो वह अपने मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी से मजबूत होगी जो चोट से ठीक होकर लौटे हैं. हालांकि टीम के एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज नील वेग्नर इस मैच से बाहर हो गए हैं. वह अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं.

टीम के कप्तान केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तेज गेंदबाज काइल जैमिसन इस मैच के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे. जैमिसन ने वनडे सीरीज में भी अपना डेब्यू किया था और वहां भी काफी प्रभावित किया था.

टीम मैच की सुबह पिच और परिस्थितियों के अनुसार एजाज पटेल या डैरिल मिचेल में से किसी एक को चुनने पर फैसला करेगी.

न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का यह 100वां टेस्ट मैच होगा और इसे वह यादगार बनाने की कोशिश करेंगे. वनडे में टेलर का फॉर्म शानदार रहा था और वह टीम की जीत की अहम वजह बने थे. टेस्ट में भी उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. कप्तान केन विलियम्सन उनके साथ बल्लेबाजी का भार साझा करेंगे.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रांडहोम, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT