advertisement
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में शानदार शतक लगाया. रोहित ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 113 गेंद पर 140 रन बनाए. बड़े शॉट लगाने के कारण हिटमैन कहे जाने वाले रोहित ने इस पारी में 3 खूबसूरत छक्के जड़े.
इन 3 छक्कों में से एक ऐसा था, जिसने 2003 वर्ल्ड कप की याद दिला दी. टीम इंडिया के फैंस ने रोहित की जमकर तारीफ की इसकी तुलना 2003 के एक ‘फेमस सिक्स’ से की.
2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जीत दर्ज की थी. उस मैच के हीरो सिर्फ एक थे- सचिन तेंदुलकर. सचिन ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक उस मैच में खेली थी.
जितनी दमदार वो पारी थी, उतना ही बेहतरीन उस पारी में लगाया सचिन का एक सिक्स था. ये सिक्सर आज भी उस मैच और उस वर्ल्ड कप की पहचान है और सचिन के कई बेहतरीन शॉट्स में से इसकी खास जगह है.
16 जून को जब मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़े तो इस बार रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित ने शुरू से ही आक्रामक रुख बनाए रखा और आमिर को छोड़कर किसी पाकिस्तानी गेंदबाज को जमने नहीं दिया.
इस छक्के ने फैंस को सचिन के उस फेमस शॉट की याद दिला दी और वो दोनों की तुलना करने लगे. कईयों ने दोनों को बेहतर बताया तो कई लोगों ने सचिन के शॉट को ज्यादा मुश्किल माना क्योंकि वो शोएब अख्तर की एक्सप्रेस पेस पर लगा था.
खुद ही पढ़िए क्या फैंस की क्या राय है रोहित के शॉट पर
भारत ने मैनचेस्टर में हुए वर्ल्ड कप के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर ये 7वीं जीत है. पाकिस्तान आज तक एक बार भी नहीं जीत पाया है.
वहीं इस वर्ल्ड कप में भारत की चार मैच में तीसरी जीत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गय था. अब 4 मैच में 7 प्वाइंट हो गए हैं. न्यूजीलैंड के भी इतने मैच में इतने ही प्वाइंट हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वो भारत से ऊपर दूसरे नंबर पर है, जबकि भारत तीसरे नंबर पर है. भारत का अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान से होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)