advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में हरा दिया है. मैच में भारत की शुरुआत ही खराब हुई, पहले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए. जिसके बाद भारतीय पारी में, विराट कोहली को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा.
भारतीय पारी की शुरुआत काफी खराब बनाने का पूरा श्रेय शाहीन अफरीदी को जाता है. उन्होंने भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों को पेवेलियन पहुंचाने का काम किया. पहले ओवर की चौथी गेंद में अफरीदी ने टीम इंडिया के दमदार ओपनर रोहित शर्मा को शून्य (0) पर पावेलियन भेजा. इस तरह एक बार फिर पहले ही ओवर में अफरीदी की गेंद ने केएल राहुल को बोल्ड करते हुए अपना दूसरा शिकार बनाया.
टीम इंडिया के तीन विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए आए. पंत काफी अच्छी लय में दिख रहे थे. ऋषभ पंता और कोहली न मिलकर 53 रनों की पार्टनरशिप की. 13वें ओवर में जब ऐसा लग रहा था कि दोनों मिलकर टीम इंडिया को बड़े टोटल की ओर ले जाएंगे, उसी वक्त पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए, उनका विकेट गिरने के वक्त टीम इंडिया का स्कोर 84 रन था.
कप्तान विराट कोहली पारी जब अर्धशतक पूर करते क्रीज पर थे तो उम्मीद थी कि वो पारी समाप्त करके ही लौटेंगे लेकिन तभी 18वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने कोहली को भी लौटा दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में ज्यादा रन बनाने नहीं दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)