पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने नस्लवाद के खिलाफ अभियान को अपना समर्थन दिया. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने ''ब्लैक लाइव्स मैटर'' मुहिम को सपोर्ट किया.
घुटने के बल बैठे खिलाड़ी
रोहित शर्मा और केएल राहुल के पारी शुरू करने से पहले भारतीय खिलाडियों ने डगआउट में घुटनों के बल बैठकर नस्लवाद के खिलाफ इस वैश्विक मुहिम को सपोर्ट किया. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने दिल के पास हाथ रखकर इस अभियान को समर्थन जताया.
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुआ अभियान
पिछले साल अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लाइड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूर विश्व में नस्लवाद को लेकर एक लंबी बहस शुरू हुई है. इस मुहिम से दुनियाभर के खिलाड़ी जुड़े हैं. इस साल आईपीएल में हार्दिक पंड्या इस अभियान के समर्थन में घुटनों पर बैठे थे. हालांकि टीम इंडिया ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर इस मुहिम को समर्थन दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)