advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो सका और मैच रद्द करना पड़ा.
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था, लेकिन वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका में काफी अंतर है. हालांकि हार्दिक पांड्या के आने से भारतीय टीम और मजबूत हो गई है. वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था. मैच से पहले पढ़िए ये जरूरी प्रिव्यू.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है और भारतीय टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं. इसके बावजूद अपने मैदान में टीम इंडिया अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है. यहां जानिए और भी कई मजेदार रिकॉर्ड्स और आंकड़े.
फैंस के लिए फिलहाल अच्छी खबर नहीं है. धर्मशाला में इस वक्त बारिश हो रही है और इसके चलते मैच में देरी की आशंका है.
कुछ देर के लिए धर्मशाला में बारिश रुकी, तो ग्राउंड स्टाफ ने पानी हटाने का काम शुरू किया, लेकिन जल्द ही दोबारा बारिश शुरू हो गई.
ये हैं कुछ देर पहले की तस्वीरें, जब कुछ उम्मीद जगी थी.
फिलहाल इस तरह बारिश हो रही है कि ग्राउंड स्टाफ को भी वापस जाना पड़ा.
धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश के कारण फैंस भी निराश नजर आ रहा हैं. हालांकि बारिश के बावजूद भी फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
शाम करीब 5.30 बजे से हो रही बारिश के कारण धर्मशाला में पहला टी-20 मैच रद्द कर दिया गया. बीच में बारिश रुकी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद बारिश लौट आई और मैच रद्द करना पड़ा.
पहला मैच रद्द होने के बाद अब निगाहें मोहाली पर हैं, जहां सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. कैसा है वहां भारत का टी-20 रिकॉर्ड, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)