ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: रिकॉर्ड्स भारत के पक्ष में, लेकिन घरेलू रिकॉर्ड है खराब

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 13 टी-20 मैच खेले हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया में 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है. वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद अब सामने है साउथ अफ्रीका की चुनौती. 3 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच रविवार 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है और भारतीय टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं. इसके बावजूद अपने मैदान में टीम इंडिया अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है.

आंकड़ों की नजर में India vs South Africa, टी-20

  • भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. वो मैच भारत ने जीता था.
  • दोनों देशों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं. भारत ने इनमें से 8 जीते हैं, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है.
  • दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक 2 टी-20 मैच खेले गए हैं. दोनों में ही साउथ अफ्रीका को जीत मिली. पहला मैच 2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेला गया था, जिसे भारत 7 विकेट से हार गया था. दूसरा मैच 5 अक्टूबर 2015 को हुआ था जिसे साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत लिया था.
  • दोनों देशों के बीच हुए मैचों में सबसे बड़ा स्कोर 219/4 है, जो साउथ अफ्रीका ने 30 मार्च 2012 को जोहानिसबर्ग में बनाया था. भारत का सबसे बड़ा स्कोर 203/5 है. ये भी जोहानिसबर्ग में 18 फरवरी 2018 को बनाया गया था.
  • दोनों टीमों के बीच सबसे छोटा स्कोर भारत के नाम है. टीम इंडिया कटक (2015) में हुए मैच में सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई थी. साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर 116/9 है.
  • दोनों देशों के बीच हुए मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 11 मैच में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 341 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए जेपी डुमिनी ने 10 मैच में सबसे ज्यादा 295 रन (3 फिफ्टी) बनाए हैं.
  • भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच में एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही है. रोहित ने धर्मशाला टी-20 में 66 गेंद पर 106 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
  • दोनों टीमों के बीच हुए 13 मुकाबलों में अब तक सिर्फ 2 ही शतक लगे हैं. पहला सुरेश रैना ने 2010 में 101 (60 गेंद, 9 चौके, 5 छक्के) रन बनाए थे. दूसरा 2015 में रोहित शर्मा ने लगाया था.
  • सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड डुमिनी के नाम है. डुमिनी ने 10 मैच में 16 छक्के लगाए हैं. भारत के लिए रैना ने 12 मैच में सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाए हैं.
  • एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी डुमिनी के नाम है. डुमिनी ने धर्मशाला टी-20 में 68 रन की पारी में 7 छक्के जड़े थे. वहीं हेनरिख क्लासन ने भी एक पारी में 7 छक्के जड़े हैं. भारत के लिए सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी शतकीय पारियों में 5-5 छक्के लगाए थे.
  • सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भारत के आर अश्विन के नाम है. अश्विन ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए जूनियर डाला ने 3 मैच में 7 विकेट लिए हैं.
  • एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है. भुवी ने फरवरी 2018 को जोहानिसबर्ग टी-20 में 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे. भुवी के अलावा किसी भी गेंदबाज ने 5 विकेट नहीं लिए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • दोनों टीमों के बीच एक मैच सबसे ज्यादा कुल रनों का रिकॉर्ड धर्मशाला में हुए मैच के नाम है. 2015 के इस मैच में 39.4 ओवरों में कुल 399 रन बने थे और सिर्फ 8 विकेट गिरे थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका ने 200 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था.
  • इसी तरह एक मैच में सबसे कम रन का रिकॉर्ड कटक टी-20 के नाम है. उस मैच में 34.3 ओवरों में सिर्फ 188 रन बने थे. भारत ने पहले 92 रन बनाए. जवाब में अफ्रीकी टीम ने 96 रन बनाकर मैच जीता.
  • रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत भारत के नाम है. 2007 में डरबन में हुए मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 37 रनों से हरा दिया था. वहीं विकेट से जीत के मामले में साउथ अफ्रीका आगे है. धर्मशाला टी-20 मैच में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
  • सबसे नजदीकी जीत का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम है. 2012 में कोलंबो में हुए टी-20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 1 रन से हरा दिया था. वहीं विकेट और गेंद के मामले में 6 विकेट से जीत भी भारत के नाम है. भारत ने अपने पहले टी-20 मैच में 2006 में साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग में 1 गेंद रहते 6 विकेट से हरा दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×