advertisement
भारत ने शुक्रवार रात कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए रोमांचक दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20) को हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
इस जीत के साथ एक खास उपलब्धि भारत के नाम हो गई. भारत अब पाकिस्तान के बाद पुरुष क्रिकेट में 100 T20I जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनने गई है. भारत ने कुल 155 मैच खेले हैं, जिसमें 100 जीते, 51 हारे और 4 में कोई नतीजा नहीं निकला.
कोलकाता में शुक्रवार को, भारत ने विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 186 रन बनाए.
कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए जबकि पंत ने 28 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. पंत और वेंकटेश अय्यर की साझेदारी भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई क्योंकि दोनों ने सिर्फ 35 गेंदों में 76 रन जोड़कर भारत को एक शानदार स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने मामलों को अपने हाथों में ले लिया और शानदार अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. दोनों ने 60 गेंदों में 100 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की बेहतरीन डेथ बॉलिंग ने वेस्टइंडीज की आठ रनों से हार को सुनिश्चित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)