भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने कैरिबिआई टीम को 8 रन से हरा दिया. इस बेहद रोमांचक मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने 52-52 रनों की पारी खेली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 187 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन विरोधी टीम 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई.
टीम की हार के बावजूद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रॉवमेन पॉवेल ने अपनी छाप छोड़ी और इससे सबसे ज्यादा खुश कोई दिखा तो ऋषभ पंत.
पॉवेल की बल्लेबाजी से ऋषभ पंत खुश
36 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी के बावजूद, पॉवेल 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उनकी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगे. लेकिन उनकी बड़ी हिट्स ने ऋषभ पंत का ध्यान आकर्षित किया. जिस तरह से पॉवेल लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे थे, उसे देखकर एक पल के लिए लगा कि कहीं मैच भारत के हाथ से फिसल न जाए.
ऋषभ पंत आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उनकी ही टीम में रॉवमेन पॉवेल भी हैं. अपनी आईपीएल टीम के एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखकर पंत बेहद खुश दिखे.
मैच के बाद, पंत ने स्वीकार किया कि पॉवेल को गेंद को गोली की तरह मारते हुए देखकर उन्हें खुशी हुई. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि
“वह (पॉवेल) गोली की तरह मार रहा था. मैं बहुत खुश था कि पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे होंगे.”ऋषभ पंत, क्रिकेटर, टीम इंडिया
इससे पहले, पंत ने भी बैटिंग में अपने जौहर दिखाए. उन्होंने 28 गेंदों पर 52* रनों की शानदार पारी खेली और भारत को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रनों पर पहुंचा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)