ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsWI: दूसरे T20 में रोमांचक जीत से भारत की हुई सीरीज- कोहली,पंत,जीत के 5 हीरो

दूसरे मुकाबले में भारत (India) ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत (India) ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया है. भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. पहले मुकाबले में भारत ने सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की नाबाद पारियों की बदौलत मेहमान टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. अब दूसरे मुकाबले में जीत के बाद भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. चलिए जानते हैं भीरत की इस जीत के पांच हीरो कौन रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली

इस जीत के पहले हीरो की बात करें, तो वो विराट कोहली हैं जिन्होंने इस मुकाबले में 41 गेंदों का सामना कर 52 रनों की पारी खेली. विराट ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट पिछले कई मुकाबलों में रन बनाने में नाकाम रहे थे लेकिन इस मैच में उन्होंने 52 रन की पारी खेलकर अपना आत्मविश्वास जगाया होगा. विराट उस समय बल्लेबाजी करने आये थे जब ईशान किशन जल्दी आउट हो गए थे और रोहित शर्मा को खेलने में दिक्कत आ रही थी.

ऋषभ पंत

भारत की इस जीत के दूसरे हीरो हैं ऋषभ पंत. पंत ने भी 28 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली,उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का लगायाऔर नाबाद रहे. पंत की बदौलत ही भारत ने मेजबान टीम को 187 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही. क्योंकि एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम शायद 170 का स्कोर भी ना कर पाये.

वेंकटेश अय्यर

भारत की इस जीत में वेंकटेश अय्यर का भी अहम योगदान रहा. अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की आतिशी पारी खेली. अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर अंत में भारत को तेज गति से रन बनाकर दिये.

रवि बिश्नोई

भारत की इस जीत के चौथे हीरो हैं रवि बिश्नोई. रवि बिश्नोई ने पिछले टी20 मुकाबले में ही इंटरनेशन क्रिकेट में पर्दापण किया है. रवि ने अपने पहले मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मुकाबले में भी उन्होंने 4 ओवर में केवल 30 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. रवि पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे. आज के मुकाबले में भी रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के बल्लेबालों को बांधे रखा.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार अपनी लाइन और लेंथ गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. भुवी ने भी इस मुकाबले में कमाल दिखाया. भुवी ने 4 ओवर में 29 रन देखर 1 विकेट अपने नाम किया. और अंत में जब कैरेबियन बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे थे तो 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और अंतिम ओवर के लिए 25 रन छोड़े. जिसकी बदौलत हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में दो छक्के लगने के बाद भी टीम इंडिया जीती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×