मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड कप के लिए फिट होंगे केदार जाधव! BCCI 23 मई को करेगा फैसला

वर्ल्ड कप के लिए फिट होंगे केदार जाधव! BCCI 23 मई को करेगा फैसला

केदार जाधव के अनफिट रहने पर 5 स्टैंड-बाई खिलाड़ियों में से किसी एक को चुना जा सकता है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
केदार जाधव को चोट के कारण IPL से बाहर होना पड़ा.
i
केदार जाधव को चोट के कारण IPL से बाहर होना पड़ा.
(फोटो: BCCI)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान घायल हुए केदार जाधव के वर्ल्ड कप में जाने को लेकर आखिरी फैसला 23 मई को किया जाएगा. जाधव वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जाधव को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिस कारण उन्हें बीच मैच से हटना पड़ा.

वर्ल्ड कप के लिए होंगे फिट!

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की चयन समिति जाधव पर आखिरी फैसले के लिए 23 मई तक का इंतजार करेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहर्ट ने चयन समिति को बताया है कि जाधव की चोट उतनी गंभीर नहीं है, जितनी शुरू में लग रही थी और वो वर्ल्ड कप के लिए टीम के रवाना होने से पहले फिट हो जाएंगे.

चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा अंबाती रायडु, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी को स्टैंड-बाई पर रखा है. जरूरत पड़ने पर इन खिलाड़ियों में से किसी एक को जाधव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केदार जाधव इस साल आईपीएल में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके(फोटो: IPL)

34 साल के जाधव, पंजाब के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान घायल हुए थे और उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था. चोट के चलते वो आईपीएल के बचे हुए मैचों से भी बाहर हो गए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम के मुताबिक, वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले सभी देश 23 मई तक अपने शुरुआती 15 सदस्यीय दल में बदलाव कर सकते हैं.

ऐसे में, एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मुख्य चयन समिति बिल्कुल आखिरी वक्त तक इंतजार करने को तैयार है और अगर बदलाव की जरूरत पड़ी, तो 23 मई को ही दूसरे खिलाड़ी को चुना जाएगा.

भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT