IPL 2019: मुंबई ने जीत की लगाई सेंचुरी, चेन्नई की पहली हार

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन में जीत का हैट्रिक लगाया है

क्‍व‍िंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (59) और क्रुणाल पांड्या (42) के अलावा आखिरी में हार्दिक पांड्या (25) और केरन पोलार्ड (17) की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. इस मैच में मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी के बाद सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डिंग के दम पर जीत हासिल की.

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही. उसने छह के कुल स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाज अंबाति रायडू (0) और शेन वॉट्सन (5) खो दिए. सुरेश रैना (16) और केदार जाधव (58) ने टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रैना को पोलार्ड ने सीमा रेखा के पास बेहतरीन कैच ले पवेलियन की राह दिखाई.

धोनी का टीम में बदलाव करने की संभावनाएं कम

चेन्नई अच्छी फॉर्म में हैं. पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी. चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई है. बल्लेबाजी में उसके पास शेन वॉट्सन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाति रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं.

धोनी टीम में बदलाव करें ऐसी संभावनाएं कम ही हैं. उनके पास गेंदबाजी में ही ड्वेन ब्रावो, वॉट्सन का अनुभव है, तो वहीं स्पिन में जडेजा का खेलना पक्का है. बीते मैच में धोनी ने हरभजन सिंह को बाहर बैठा मिचेल सैंटनर को मौका दिया था.

वहीं, अगर मुंबई की बात की जाए तो उसकी टीम में वो तालमेल नहीं दिखा है जो उसके पास मौजूद है. बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ही कुछ कमाल दिखा पाए हैं जबकि रोहित शर्मा, कीरन पोलार्ड का बल्ला खामोश रहा है.

इस मैच में मुंबई के पास नए खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस मैच में रोहित लसिथ मलिंगा के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग को मौका दे सकते हैं.

क्या पिछला रिकॉर्ड धोनी पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन में भले ही टीम धोनी ने अब तक तीनों मैच जीते हैं. लेकिन अगर दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए, तो रोहित की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर भारी पड़ी है. इन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 24 मैच खेले हैं. जिसमें से आधे से ज्यादा यानी कि 13 मैच मुंबई ने जीते और 11 मैच चेन्नई ने जीते. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में 4 मुंबई ने जीते हैं.

चेन्नई-मुंबई को किस खिलाड़ी ने दी सबसे बड़ी चुनौती?

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन (606) बनाए हैं. वहीं श्रीलंका के खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा विकेट (23) लिए हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा रन (787) बनाए हैं. और ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा विकेट (27) लिए हैं.

मुंबई के खिलाफ चेन्नई से ड्वेन ब्रावो ने लिए सबसे ज्यादा विकेट (27)(फोटो: CSK)

आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई

(फोटो: IPL)

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच का एवरेज स्कोर

2017 से वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सभी आईपीएल मैचों की पहली पारी में बनाए गए रनों का एवरेज स्कोर 174 है. यहां मुंबई और चेन्नई का 8 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें 5 मैच मुंबई ने जीते हैं.

हरभजन सिंह को वानखेड़े स्टेडियम में 50 आईपीएल विकेट पूरा करने के लिए सिर्फ एक और विकेट की जरूरत है.

MI vs CSK मैच से पहले प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर

सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता

सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाति रायडू, शेन वॉट्सन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर

(फोटो: IPL)

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह

(फोटो: IPL)

चेन्नई ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को दिया मौका

चेन्नई ने एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को मिचेल सैंटनर के स्थान पर टीम में जगह मिली है.

मुंबई ने दो बदलाव किए हैं. मयंक मार्कंडेय के स्थान पर राहुल चाहर को और मिचेल मैक्लेगन के स्थान पर जेसन बेहरनडॉर्फ को मौका मिला है.

टॉस हारकर मुंबई की पहले बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर चुकी है. रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं चेन्नई से दीपक चाहर पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

पहले ओवर में चाहर ने मुंबई को सिर्फ 2 रन दिए.

तीसरे ओवर में मुंबई को पहला झटका

तीसरे ओवर में ही मुंबई को पहला झटका लग गया. क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 7 गेंद पर उन्होंने एक 1 चौका जड़ा. दीपक चाहर की गेंद पर केदार जाधव ने उन्हें लपक लिया. अब उनकी जगह सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं. 2.3 ओवर में मुंबई ने एक विकेट खोकर 8 रन बना लिए.

दीपक चाहर ने झटका पहला विकेट(फोटो: IPL)

मुंबई का स्कोर- 25/1

4 ओवर में मुंबई ने एक विकेट खोकर 25 रन बना लिए. रोहित शर्मा 8 रन और सूर्यकुमार 11 रन के साथ क्रीज पर हैं. शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर में दे दिए 17 रन.

पावर प्ले में सूर्यकुमार के 5 चौके

6 ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 5 चौको की मदद से मुंबई का स्कोर 40 रन तक पहुंचा दिया. वहीं रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 1 चौके के साथ 10 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा 13 रन पर लौटे

कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में ही लौट गए. 18 गेंद पर 13 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर शिकार हो गए रोहित.

(फोटो: IPL)

युवराज सिंह भी सस्ते में लौटे

रोहित शर्मा के बाद अगले ओवर में युवराज सिंह भी सस्ते में चले गए. इमरान ताहिर की गेंद पर अंबाति रायडू अगर युवराज का कैच नहीं पकड़ते, तो ये छ्क्का होता. रायडू ने बिल्कुल बॉउंड्री के पास कैच पकड़ा. युवराज ने 6 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बनाए. अब सूर्यकुमार यादव का साथ देने क्रीज पर क्रुणाल पांड्या आए हैं.

8.3 ओवर में मुंबई का स्कोर- 50/3

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

12 ओवर में मुंबई का स्कोर 74

शुरुआत में तीन विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव (35) और क्रुणाल पांड्या (16) ने पारी संभाल ली. 12 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 74 हो गया है.

15 ओवर में मुंबई का स्कोर 100 के करीब

सूर्यकुमार यादव (40) और क्रुणाल पांड्या (29) ने मुंबई का स्कोर 100 के करीब पहुंचा दिया है. 15 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर तीन विकेट खोकर 93 हो गया है.

सूर्यकुमार-क्रुणाल की जोड़ी टूटी

62 रन की पार्टनरशिप कर चुके सूर्यकुमार-क्रुणाल की जोड़ी मोहित शर्मा की गेंद ने तोड़ दी. पांड्या 42 रन बनाकर लौट गए. इसकी अगली गेंद पर चौका जड़कर सूर्यकुमार ने अर्धशतक (53) ठोक दिया. अब दर्शकों को हार्दिक पांड्या से क्रीज पर कुछ कमाल की उम्मीद है.

(फोटो: IPL)

अर्धशतक ठोककर सूर्यकुमार लौटे

59 रन की पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए. 43 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्का जड़कर ड्वेन ब्रावो की गेंद का शिकार हो गए. अब कीरॉन पोलार्ड क्रीज पर आए हैं.

17.6 ओवर में मुंबई का स्कोर- 125/5

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को दिया 171 का टारगेट

आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौके और छक्के मारकर अपना दम दिखा दिया. 20वें ओवर में 29 रन बनाकर मुंबई ने चेन्नई को 171 रन का टारगेट दे दिया. हार्दिक पांड्या (25) और कीरॉन पोलार्ड (17) नाबाद रहे.

वॉट्सन-रायडू क्रीज पर

171 का टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज क्रीज पर उतर गए हैं. शेन वॉट्सन और अंबाति रायडू स्ट्राइक पर हैं. वहीं मुंबई टीम से जेसन बेहरनडॉर्फ बोलिंग कर रहे हैं.

पहले ओवर की चौथी गेंद पर रायडू लोटे

मुंबई को पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही सफलता मिल गई. अंबाति रायडू बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने लपक लिया. अब सुरेश रैना क्रीज पर हैं.

जेसन बेहरनडॉर्फ(फोटो: IPL)

मलिंगा की गेंद पर वॉट्सन लपके गए

चेन्नई को दूसरे ओवर में दूसरा झटका लगा है. मलिंगा की गेंद पर शेन वॉट्सन शिकार हो गए. उन्होंने 6 गेंद पर 1 चौके के साथ 5 रन बनाए. अब केदार जाधव क्रीज पर आए हैं.

1.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 6/2

टारगेट- 171 रन

IPL 2019: कीरॉन पोलार्ड ने एक हाथ से पकड़ा सुरेश रैना का कैच

कीरॉन पोलार्ड ने बड़े ही अनोखे अंदाज से सुरेश रैना का कैच पकड़कर वापस लौटा दिया. रैना 15 गेंद पर सिर्फ 16 रन ही बना पाए. जेसन बेहरनडॉर्फ को ये दूसरी सफलता मिली है. अब कप्तान एम एस धोनी क्रीज पर आए हैं.

(फोटो: IPL)

5 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 33/3

टारगेट- 171 रन

चेन्नई के 10 ओवर पूरे

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं. कप्तान धोनी (6) और केदार जाधव (34) की चर्चित जोड़ी क्रीज पर है. चेन्नई को लगातार चौथी बार जीत के लिए 60 गेंद पर 105 रन की दरकार है.

कप्तान धोनी और केदार जाधव (फोटो: IPL)

IPL 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी ने पूरे किए 4000 रन

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एम एस धोनी को 4000 रन का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे.

(फोटो: CSK)

धोनी 12 रन पर आउट

हार्दिक पांड्या ने चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी को पवेलियन लौटा दिया. धोनी 21 गेंद पर 12 रन ही पाए कि पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ लिया.

चेन्नई की आधी टीम आउट

धोनी के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए. हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर 1 रन बनाया, उसके बाद दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने लपक लिया. अब केदार जाधव का साथ देने ड्वेन ब्रावो क्रीज पर आए हैं. जाधव अपना अर्धशतक पूरा करने के करीब हैं.

14.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 89/5

टारगेट- 171 रन

IPL 2019: चेन्नई के हाथ से फिसला मैच

चेन्नई ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 108 रन बना लिए. इसके बाद लसिथ मलिंगा की अगली गेंद पर चेन्नई को एक और झटका लग गया. केदार जाधव 54 गेंद पर 58 रन बनाकर लौट गए. 18वें ओवर में ड्वेन ब्रावो भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चेन्नई को जीत के लिए 13 गेंद पर 56 रन की दरकार है. अब दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं.

मैच अब पूरी तरह से मुंबई की पकड़ में आ चुका है. चेन्नई इस सीजन में अपनी पहली हार की कगार पर दिख रहा है.

17.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 115/7

टारगेट- 171 रन

37 रन से हारा चेन्नई, मुंबई की इस सीजन में दूसरी जीत

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के खिलाफ 37 रन से मैच जीत लिया है. ये मुंबई की आईपीएल में 100वीं जीत है. 171 रन का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी. 18वें ओवर में ड्वेन ब्रावो के आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से चेन्नई के हाथ निकल गया.

हार्दिक पांड्या चुने गए "मैन ऑफ द मैच"

देखें मैच के हाईलाइट्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Apr 2019,05:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT