advertisement
आईपीएल-12 के फाइनल का रोमांच अभी-भी जहन से उतरा नहीं है. पूरे 40 ओवर तक कभी चेन्नई की ओर तो कभी मुंबई की ओर मैच झुकता रहा. आखिरकार मैच की आखिरी गेंद पर मैच पूरी तरह मुंबई की झोली में गिर गया और उसके साथ ही मुंबई ने चौथी बार खिताब जीत लिया.
चेन्नई को भले ही आखिर में हार मिली हो, लेकिन चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन ने दिखा दिया कि वो आसानी से हार मानने वालों में से नहीं हैं.
दरअसल, लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम बीच में लड़खड़ा गई थी, लेकिन शेन वॉटसन एक छोर पर टिके रहे. पारी के दौरान रन लेते हुए डाइव करने के कारण वॉटसन के बाएं घुटने में चोट लग गई. इसके बावजूद वॉटसन बिना किसी को बताए लगातार बल्लेबाजी करते रहे.
हरभजन ने अपनी पोस्ट में फोटो के साथ लिखा-
हरभजन के खुलासे के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी वॉटसन की चोट को लेकर पोस्ट की गई और वॉटसन के जज्बे को सराहा.
एक वक्त मैच में पिछड़ रही चेन्नई सुपर किंग्स को वॉटसन ने अपने दम पर मैच में वापसी कराई. क्रुणाल पांड्या और लसिथ मलिंगा के दो ओवरों में अकेले ही लगभग 40 रन जड़ दिए. हालांकि, आखिरी ओवर में वॉटसन 80 रन बनाकर रन आउट हो गए और मैच चेन्नई के हाथ से फिसल गया.
फाइनल में वॉटसन की पारी को एक्सपर्ट्स समेत फैंस ने खूब सराहा. वहीं अब इस खुलासे के बाद वॉटसन के जज्बे को फैंस ने सलाम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)