advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में गुरुवार को रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हरा दिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रन बनाए, जवाब में बेंगलुरु 181 रन ही बना सकी. इस सीजन में मुंबई की दो मैचों में ये पहली जीत है, जबकि बैंगलोर की लगातार दूसरी हार है.
मुंबई के खिलाफ विराट कोहली ने 165 मैचों में 5000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने 32 गेंद पर 46 बनाकर ये आंकड़ा छूआ. इसी के साथ एबी डिविलियर्स ने 143 आईपीएल मैचों में 4000 का आंकड़ा छू लिया.
आईपीएल में बैंगलोर और मुंबई ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 23 मैच खेले हैं. जिसमें से ज्यादा मैच मुंबई ने जीते हैं. बैंगलोर के खिलाफ मुंबई ने 14 मैचों पर जीत हासिल की. जबकि बैंगलोर ने सिर्फ 9 मुकाबले जीते.
आईपीएल-12 का सांतवा मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. अपने घरेलू मैदान पर बैंगलोर ने सिर्फ दो मैच जीते हैं. जबकि मुंबई ने यहां 7 मुकाबले जीते हैं.
पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एबी डी विलियर्स ने पांच पारियों में चार अर्धशतक ठोके थे.
आईपीएल में विराट और रोहित की टीम 23 बार आमने सामने आ चुकी है. इस दौरान रोहित ने बैंगलोर के खिलाफ 613 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ 571 रन बनाए.
मुंबई से जसप्रीत बुमराह ने बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं. वहीं बैंगलोर से उमेश यादव ने मुंबई के खिलाफ 12 विकेट लिए हैं.
विराट कोहली, पार्थिव पटेल, मोइन अली, शिमरोन हेटमायर, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, कॉलिन डी-ग्रांडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी
रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेगन, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह
आईपीएल में विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 97 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने आधे से भी कम 45 मैच जीते हैं. इस मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ठीक रहा है.रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 90 मैच खेले, जिसमें से 52 मैच जीते.
विराट कोहली, पार्थिव पटेल, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, शिवम दुबे, कॉलिन डी-ग्रांडहोम, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, मिचेल मैक्लेगन, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, लसिथ मलिंगा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मुंबई से रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई की ओर से उमेश यादव पहले ओवर की बोलिंग कर रहे हैं.
आईपीएल में क्विंटन डीकॉक का स्कोर कार्ड- मैच- 35, रन- 954, अधिकतम स्कोर- 108, शतक- 1, अर्धशतक- 6, चौके- 114, छक्के- 30
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने पॉवर प्ले में 52 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (31) और क्विंटन डीकॉक (21) की पार्टनरशिप ने मुंबई को फिफ्टी के पार पहुंचा दिया है.
बैंगलोर से उमेश यादव ने 2 ओवर में 16, नवदीप सैनी ने 3 ओवर में 25 और मोहम्मद सिराज ने 1 ओवर में 11 रन दिए हैं.
6.3 ओवर में मुंबई को पहला झटका लगा है. 23 रन बनाकर क्विंटन डीकॉक पवेलियन लौट गए. 20 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्का ठोका. बैंगलोर से युजवेंद्र चहल को ये सफलता मिली. अब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं. यहां मुंबई का स्कोर 54 है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक ठोकने से ठीक पहले कैच आउट हो गए. 33 गेंद पर 48 रन पर ही उन्हें लौटना पड़ा. 8 चौके और 1 छक्का लगाकर उमेश यादव की गेंद का शिकार हो गए, मोहम्मद सिराज ने उन्हें लपक लिया. अब युवराज सिंह क्रीज पर आए हैं.
युवराज सिंह 12 गेंद पर 3 छक्कों के साथ 23 रन बनाने के बाद चहल की गेंद का शिकार हो गए. मोहम्मद सिराज ने युवराज को भी लपक लिया. अब सूर्यकुमार यादव और कीरन पोलार्ड क्रीज पर हैं.
13.4 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर- 124/3
मुंबई के चार विकेट गिर गए. सूर्यकुमार यादव भी लौट गए. 24 गेंद खेलकर 38 रन बनाए. 4 चौके और 1 छक्का भी ठोका. यहां 15.3 ओवर पर 4 विकेट खोकर मुंबई का स्कोर 142 हो गया है.
कीरन पोलार्ड के लौटते ही मुंबई की आधी टीम आउट हो गई. पोलार्ड ने 6 गेंद पर 5 रन बनाए. ये विकेट भी युजवेंद्र चहल को मिला है. शिमरोन हेटमायर ने पोलार्ड का शॉट लपक लिया.
बैंगलोर के गेंदबाज उमेश यादव को दूसरी सफलता मिली है. क्रुणाल पांड्या उमेश यादव की गेंद का शिकार हो गए. क्रुणाल 2 गेंद पर 1 रन ही बना पाए. नवदीप सैनी ने बिल्कुल बॉउंड्री के पास कैच पकड़ा है.
मिचेल मैक्लेगन के रूप में मुंबई को 7वां झटका लगा है. क्रुणाल पांड्या के बाद मिचेल भी 1 रन पर आउट हो गए. 17.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 147 है.
19 ओवर में मुंबई का स्कोर 172 हो गया है. हार्दिक पांड्या और मयंक मारकंडे क्रीज पर हैं. 6 गेंद बाकी बची है.
सिराज की गेंद पर मयंक मारकंडे (6) पवेलियन लौट गए. पार्थिव पटेल ने उन्हें लपक लिया. 5 गेंद शेष बची है.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट के नुकसान पर 187 का स्कोर बनाया है. हार्दिक पांड्या (32) और जसप्रीत बुमराह (2) नाबाद रहे.
188 का टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से बैंगलोर की टीम क्रीज पर उतर चुकी है. सलामी बल्लेबाज मोइन अली और पार्थिव पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं मिचेल मैक्लेगन मुंबई से पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
पॉवर प्ले से पहले बैंगलोर को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा ने मोइन अली को 13 पर ही रन आउट कर दिया. अब विराट कोहली क्रीज पर हैं. 3.2 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 27 है.
पॉवर प्ले में 9 चौके और 2 छक्के ठोककर RCB ने 60 रन बना लिए. विराट कोहली (21) और पार्थिव पटेल (26) क्रीज पर हैं. कोहली 10 गेंद पर 5 चौके ठोक चुके हैं. 6 ओवर में 9 चौकों के साथ बैंगलोर का स्कोर 60 हो गया है.
मयंक मारकंडे ने बैंगलोर को दूसरा झटका दिया. पार्थिव पटेल 22 गेंद पर 31 रन बनाकर चलते बने. मारकंडे ने उन्हें बोल्ड कर दिया. एबी डिविलियर्स अब विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर आए हैं.
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में 5000 रन पूरा करने के लिए मुंबई के खिलाफ इस मैच में सिर्फ 46 रन चाहिए. फिलहाल कोहली ने 22 गेंद पर 36 रन बना लिए हैं.
विराट कोहली आईपीएल करियर में 5000 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई के खिलाफ 32 गेंद पर 36 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें लपक लिया. इसी के साथ कोहली फिफ्टी बनाने से भी चूक गए. बैंगलोर को जीत के लिए 38 गेंद पर 72 रन चाहिए.
अब एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए. डिविलियर्स ने 143 मैचों में ये आंकड़ा छूआ.
बैंगलोर को चौथा झटका लगा है. शिमरोन हेटमायर 5 रन बनाकर चलते बने. इन्हें भी जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लपक लिया.
मुंबई के खिलाफ एबी डिविलियर्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 36 गेंद पर 67 रन बना लिए हैं. बैंगलोर को जीत के लिए 12 गेंद पर 22 रन चाहिए.
बैंंगलोर को 9 गेंद 19 रन चाहिए. यहीं पर बैंगलोर को एक और झटका लग गया. कॉलिन डी-ग्रांडहोम 2 रन पर कैच आउट हो गए. 18.3 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 169 है. अब शिवम दुबे क्रीज पर आए हैं.
एबी डिविलियर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत नहीं दिला पाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 6 रन से जीता.
जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने डिविलियर्स (नाबाद 70) के अर्धशतक पर पानी फेर दिया.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया और फिर बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन पर रोक दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)