advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग-12 का 49वां मैच बेनतीजा रहा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया. टॉस हारकर पहले बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 5 ओवर में 7 विकेट खोकर 62 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बनाए. लेकिन तभी दोबारा बारिश शुरू हो गई और यहां पर मैच ड्रा कर दिया गया. दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिए गए.
बैंगलोर के लिए कोहली ने शानदार शुरुआत की. कोहली ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 7 गेंद पर धमाकेदार 25 रन बनाए. लेकिन फिर दूसरे ओवर में श्रेयस गोपाल की गेंद पर बाउंड्री पर आउट हो गए. यहां पर गोपाल ने बैंगलोर के लगातार तीन विकेट लिए. इसके बाद अगले तीन ओवर में आरसीबी ने एक के बाद एक 4 विकेट और खो दिए.
राजस्थान की टीम टेबल में 11 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर आ गई है. वहीं बैंगलोर 9 प्वाइंट के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. राजस्थान के लिए प्लेऑफ की उम्मीद अब भी कायम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बारिश की वजह से मैच यहीं पर रोक दिया गया है और राजस्थान-बैंगलोर मैच का कोई नतीजा नहीं रहा. दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया है. अब टेबल में राजस्थान की टीम 11 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि बैंगलोर 9 प्वाइंट्स के साथ आखिरी नंबर पर कायम है.
3.2 ओवर में राजस्थान को पहला झटका लगा है. संजू सैमसन 13 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. युजवेंद्र चहल को ये सफलता मिली है.
3 ओवर में संजू सैमसन (28) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ने राजस्थान के लिए 40 रन जोड़ लिए हैं. अब बैंगलोर के खिलाफ जीत के लिए राजस्थान को 23 रन की दरकार है.
2 ओवर में संजू सैमसन (11) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ने राजस्थान के लिए 22 रन जोड़ लिए हैं. अब बैंगलोर के खिलाफ जीत के लिए राजस्थान को 41 रन की दरकार है.
संजू सैमसन ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दी है. जयदेव उनादकट के पहले ओवर में सैमसन ने 1 चौके, 1 छक्के के साथ 10 रन बना लिए. उनके साथ दूसरे छोर पर लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं.
5 ओवर के खेल में बैंगलोर ने 7 विकेट खोकर 62 रन बनाए और राजस्थान को 63 रन की चुनौती दी है. ओशाने थॉमस के आखिरी ओवर में भी बैंगलोर ने 2 विकेट गंवा दिए. श्रेयस गोपाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं ओशाने थॉमस ने 2 और रियान पराग, जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिया.
बैंगलोर के 4 ओवर में 4 विकेट गिर गए हैं. पार्थिव पटेल जयदेव उनादकट का शिकार हो गए. 5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए.
पहले ओवर में आरसीबी ने बेहद अच्छी शुरुआत की, लेकिन अब लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं. गुरकीरत सिंह के रूप में आरसीबी को चौथा झटका लगा है. 3 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
पहले ओवर में शानदार शुरुआत के बाद दूसरे ओवर में श्रेयस गोपाल ने बैंगलोर को तीन लगातार बड़े झटके दे दिए. गोपाल ने कोहली (25), डिविलियर्स (10) और स्टोइनिस (0) को लौटा दिया.
विराट कोहली ने 6 गेंद पर 3 छक्के और 1 चौके के साथ 25 रन ठोक दिए. लेकिन इसके बाद श्रेयस गोपाल की गेंद का शिकार हो गए.
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बैंगलोर के लिए अच्छी शुरुआत की. वरुण एरॉन की गेंद पर कोहली ने पहले ओवर की शुरुआत लगातार दो छक्कों के साथ की. इसके बाद इसी ओवर में डिविलियर्स ने दो चौके जड़े. इस तरह पहले ओवर में आरसीबी ने बिना विकेट खोए 23 रन बना लिए.
अब चिन्नास्वामी में मैच 11.26 बजे शुरू होगा. ये मैच 5-5 ओवर का होगा.
10 बजकर 40 मिनट पर मैदान की जांच करने के बाद फैसला किया गया है कि 11.05 पर दोबारा जांच की जाएगी और फिर फैसला लिया जाएगा.
बारिश रुकने के बाद से अंपायर्स फिलहाल आउटफील्ड और पिच का जायजा ले रहे हैं. जल्द ही कोई फैसला किया जाएगा.
बारिश रुक गई है. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक 10:40 पर अंपायर मैदान का जायजा लेंगे.
MATCH 49, RCBvRR: अब भी कोई राहत नहीं
मैदान पर अभी भी कवर्स पड़े हैं, क्योंकि बैंगलोर में अभी भी बारिश जारी है.
अंपायर्स ने मैदान का जायजा लिया, लेकिन फिर से हल्की बारिश शुरू हो गई. कवर्स वापस मैदान में डाल दिए गए हैं.
बैंगलोर में अभी बारिश रुक गई है. कवर्स हटा लिए गए हैं. अंपायर्स मैदान की जांच कर रहे हैं. जल्द ही मैच को लेकर आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.
एक कप्तान और बल्लेबाज के रुप में धोनी के बिना चेन्नई बिल्कुल अधूरी है, क्योंकि जिन 2 मैच में धोनी नहीं खेल सके, टीम वो दोनों मैच हारी. धोनी ने साबित किया है कि वो अभी भी उतने ही प्रभावशाली हैं, जितना 2 सीजन पहले तक थे.
मिडिल ऑर्डर में धोनी ने सिर्फ 10 मैचों में 310 रन बनाए हैं और वो चेन्नई के टॉप स्कोरर हैं. धोनी ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. बैंगलोर के खिलाफ भी धोनी ने टीम को लगभग जिता ही दिया था. इस मैच में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया.
बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. लेकिन ग्राउंड में बारिश होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है. तय समय सीमा के मुताबिक, मैच रात आठ बजे शुरू हो जाना चाहिए था.
राजस्थान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. एश्टन टर्नर के स्थान पर महिपाल लोमरोर को मौका मिला है. वह इस सीजन का पहला मैच खेल रहे हैं.
वहीं बैंगलोर ने दो बदलाव किए हैं. पवन नेगी और कुलवंत खेजोरोलिया को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. कुलवंत का ये इस सीजन का पहला मैच है. शिवम दूबे और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर जाना पड़ा है. ये राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ का इस सीजन का आखिरी मैच है. वो वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रहे हैं.
विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजोरोलिया, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और गुरकीरत सिंह.
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस, वरुण एरॉन.
बैंगलोर ने इस सीजन में आज 10वां टॉस हारा है. खेले गए 13 मैचों में बैंगलोर ने सिर्फ 3 टॉस जीते हैं. प्लेऑफ से बाहर हो चुकी आरसीबी को इस सीजन में अब सिर्फ एक और मैच खेलना है.
आईपीएल में बैंगलोर और राजस्थान की टीम का अब तक 19 बार एक दूसरे के खिलाफ आमना सामना हुआ है. जिसमें से आरसीबी ने 8 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि राजस्थान ने 10 मैच जीते. साल 2018 से अब तक दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए. लेकिन इन तीनों मैचों पर राजस्थान ने अपनी जीत दर्ज की.
राजस्थान इस समय लीग के 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के बाद 10 प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है. टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी. प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. लेकिन बैंगलोर की जीत से राजस्थान की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. आज के मैच में बैंगलोर की जीत से राजस्थान का खेल बिगड़ सकता है.
विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. बैंगलोर को रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब बैंगलोर दूसरी टीम का गेम बिगाड़ सकती है.
आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स और कप्तान कोहली ने अब तक क्रमश: 431 और 423 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल 12 मैचों में अब तक 16 विकेट हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं.
श्रेयस गोपाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सबसे कामयाब स्पिनर हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों की फेहरिस्त में वो चौथे नंबर पर हैं. अब तक खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए है. उनकी इकॉनमी रेट 7.30 की है. यानी विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.