ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रेयस गोपाल पर अगले सीजन में क्यों होगी पैसों की बारिश

श्रेयस की कामयाबी के आंकड़े बताते हैं कि उन पर अगले सीजन में पैसों की बरसात होना तय है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रेयस गोपाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सबसे कामयाब स्पिनर हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों की फेहरिस्त में वो चौथे नंबर पर हैं. अब तक खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए है. उनकी इकॉनमी रेट 7.30 की है. यानी विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आर्टिकल को पढ़ने के साथ आप सुन भी सकते हैं, सुनने के लिए प्ले बटन पर क्लिक करें

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत मिली तो उसके हीरो श्रेयस गोपाल ही थे. उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे. उनका ये प्रदर्शन इस सीजन में एक पारी में किया गया 11वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इन तीन विकेटों मे विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और शिमरॉन हेयमायर उनके शिकार थे. उस मैच में श्रेयस गोपाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

करीब 26 साल के श्रेयस गोपाल टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. अब तक खेले गए 12 मैचों में वो 6 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं. जिसमें से 3 बार वो नॉट आउट लौटे हैं. कुल 28 गेंदे जो उन्होंने खेली हैं. उसमें उन्होंने 51 रन बनाए हैं. यानी उनकी स्ट्राइक रेट 182.14 की है. इन शानदार रिकॉर्ड्स के बाद भी श्रेयस गोपाल के नाम पर बातचीत नहीं हो रही है. वो चर्चा से दूर हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 12 में से 5 मैच जीते हैं. अब अगले बचे दो मैचों में अगर राजस्थान की टीम बड़े अंतर से जीतती है तो प्लेऑफ की दिलचस्प रेस में वो भी दावेदार होगी.

इसमें से एक मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होना है. ये संयोग ही है कि पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने थीं जो श्रेयस गोपाल ही मैच के हीरो थे. जाहिर है एक बार फिर इस बात की उम्मीद है कि वो अपनी टीम को जीत दिलाएंगे और प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है श्रेयस गोपाल की खासियत

श्रेयस गोपाल की कामयाबी के पीछे उनकी गेंदबाजी को समझना होगा. श्रेयस गोपाल हाई-आर्म एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हैं. उनकी लंबाई करीब पांच फिट आठ इंच है. यूं तो ये लंबाई कोई बहुत ज्यादा नहीं लेकिन सीधे हाथ से जब पूरी ऊंचाई के साथ वो गेंदबाजी करते हैं तो उनका सामना करना आसान नहीं होता.

आप ध्यान से देखेंगे तो उनके रन-अप और गेंद को पकड़ने के अंदाज में कुछ कुछ शेन वॉर्न की झलक भी दिखाई देती है. श्रेयस गोपाल गेंद को ‘रिलीज’ काफी तेजी से करते हैं. उनकी असरदार गुगली भी अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करती है. क्योंकि उनकी गुगली को बल्लेबाज आसानी से ‘जज’ नहीं कर पाते हैं.

यहां तक कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में उन्होंने विराट कोहली को चकमा दे दिया था. विराट कोहली को इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन विराट कोहली श्रेयस गोपाल की जिस गेंद को कवर ड्राइव करने गए थे उसी पर विकेट गंवा कर आ गए. श्रेयस गोपाल ने विराट को बोल्ड कर दिया था.

अनुभवी गेंदबाजों पर पड़े भारी

श्रेयस गोपाल आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कम कीमत में अपनी फ्रेंचाइजी का पूरा पैसा वसूल करा रहे हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि श्रेयस गोपाल राजस्थान के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने सीजन के सभी 12 मैच खेले हैं.

राजस्थान रॉयल्स के बाकि गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर, वरूण एरॉन, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और बेन स्टोक्स हैं. ये सभी गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. बावजूद इसके बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे और अब स्टीव स्मिथ ने उन्हें सभी मैचों में मौका नहीं दिया.

श्रेयस गोपाल के बाद सबसे कामयाब गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हैं. जिन्होंने अब तक सीजन में 11 विकेट लिए हैं. श्रेयस की कामयाबी के ये आंकड़े बताते हैं कि अगर वो राजस्थान को इस साल प्लेऑफ में ले जाने में कायमाब हो जाते हैं तो भी और अगर ऐसा नहीं होता है तो भी उन पर अगले सीजन में पैसों की बरसात होना तय है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×