IPL 2019: जीत के साथ RCB की विदाई, 4 विकेट से हारा हैदराबाद

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में मनीष पांडे ने जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया है

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
शिमरोन हेटमेयर
i
शिमरोन हेटमेयर
(फोटो: IPL)

advertisement

आईपीएल सीजन 12 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर ने 19.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 178 रन बना लिए.

इस हार ने हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की स्थिति को और मुश्किल कर दिया. हैदराबाद का भी लीग दौर का आखिरी मैच था. उसके 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ 12 प्वाइंट हैं. अब प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स की हार की दुआ करनी होगी.

बैंगलोर ने पहले तीन ओवर में तीन बड़े विकेट खो दिए. पार्थिव पटेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स क्रमश: 0, 16 और 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए शिमरोन हेटमेयर (75), गुरकीरत सिंह (65) ने तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

इससे पहले हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 43 गेंदें खेलीं, जिनमें से पांच पर चौके और चार पर छक्के मारे. मार्टिन गुप्टिल ने 30, विजय शंकर ने 27, रिद्धिमान साहा ने 20 रन बनाए. मेजबान बैंगलोर के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए. नवदीप सैनी को दो विकेट मिले. युजवेंद्र चहल और कुलवंत खेजरोलिया के हिस्से एक-एक विकेट आया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

शिमरोन हेटमेयर चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

KKR की हार की दुआ करेगी SRH

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग का अंत जीत के साथ किया है. इस हार ने हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की स्थिति को और मुश्किल कर दिया. हैदराबाद का भी लीग दौर का आखिरी मैच था. उसके 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ 12 प्वाइंट हैं. अब प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स की हार की दुआ करनी होगी.

RCB के 14 मैच पूरे, प्वाइंट्स टेबल में चढ़कर 7वें स्थान पर पहुंची

(फोटो: IPL)

हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीता RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. आखिरी 12 गेंदों में बैंगलोर को जीत के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए थे. लेकिन बैंगलोर ने 8 गेंद पर जीत हासिल कर ली. हालांकि इस दौरान 2 विकेट खो दिए, लेकिन अंत में उमेश यादव ने 2 चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी.

RCB vs SRH: गुरकीरत सिंह की पारी खत्म

आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. बैंगलोर को जीत के करीब तक पहुंचाने वाले गुरकीरत सिंह भी वापस लौट गए. गुरकीरत ने 48 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के के साथ 65 रन बनाए. गुरकीरत के बाद वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

18.3 ओवर में RCB का स्कोर- 168/6

टारगेट- 176 रन

RCB के लिए तूफानी पारी खेलकर शिमरोन हेटमेयर आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में 75 रन जोड़कर शिमरोन हेटमेयर पवेलियन लौट गए. अब बैंगलोर को जीत के लिए 13 गेंद पर सिर्फ 12 रन की जरूरत है. हेटमेयर ने गुरकीरत सिंह के साथ 144 रन की पार्टनरशिप की. अब कोलिन डी ग्रांडहोम क्रीज पर आए हैं.

गुरकीरत सिंह ने भी जड़ा पहला अर्धशतक

शिमरोन हेटमेयर के बाद गुरकीरत सिंह ने भी अपना इस सीजन का पहला अर्धशतक ठोक दिया है. गुरकीरत ने 39 गेंद पर 7 चौके लगाकर 51 रन बना लिए. इस मैच में दोनों की कमाल की पार्टनरशिप रही है. अगर ये दोनों ऐसे ही खेलते रहे, तो हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर की जीत निश्चित है.

शिमरोन हेटमेयर ने जड़ा इस सीजन का पहला अर्धशतक

आईपीएल के आखिरी पड़ाव पर आखिरकार अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शिमरोन हेटमेयर का नाम भी जुड़ गया. शिमरोन ने 32 गेंद पर पूरे 50 रन बनाकर इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक बना लिया. 11 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है.

RCB vs SRH: बैंगलोर जीत से 99 रन दूर

  • हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को जीत के लिए 60 गेंद पर चाहिए 99 रन
  • 10 ओवर में बैंगलोर ने बनाए 77 रन
  • शिमरोन हेटमेयर (38) और गुरकीरत सिंह (18) ने संभाली पारी

RCB vs SRH: पॉवर प्ले में RCB का हाल

  • 3 विकेट खोकर 6 ओवर में RCB ने बनाए 49 रन
  • शिमरोन हेटमेयर और गुरकीरत सिंह ने संभाली पारी
  • 228.57 के स्ट्राइट रेट से कोहली ने बनाए 16 रन
  • पार्थिव पटेल (0) और डिविलियर्स (1) बेहद सस्ते में लौटे

RCB vs SRH: कोहली के बाद डिविलियर्स भी आउट

176 रन के टारगेट का प्रेशर RCB के बल्लेबाजों पर साफ देखा जा सकता है. कोहली के बाद डिविलियर्स बेहद सस्ते में आउट हो गए. डिविलियर्स ने 2 गेंदें खेलीं और 1 रन का योगदान दिया. तीन ओवर पूरे होने से पहले तीन बड़े झटके लगने का मतलब मैच बैंगलोर के हाथ से निकलना है. फिलहाल शिमरोन हेटमेयर और गुरकीरत सिंह मान क्रीज पर हैं.

2.5 ओवर में RCB का स्कोर- 20/3

टारगेट- 176 रन

RCB की खराब शुरुआत

RCB को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लग गया. पार्थिव पटेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. भुवनेश्वर कुमार ने मनीष पांडे के हाथों कैच पकड़वा दिया. इसके बाद कप्तान कोहली ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 16 रन बनाकर वो भी लौट गए.

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में बनाए 175 रन

कप्तान केन विलियम्सन की धमाकेदार पारी की बदौलत ने हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए और RCB के सामने 176 रन की चुनौती रखी है. आखिरी ओवर में विलियम्सन ने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. इस ओवर में उमेश यादव ने कुल 28 रन लुटाए.

बैंगलोर के लिए उमेश यादव काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. यादव ने अपनी टोटल 4 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन उड़ाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में 3 विकेट लेकर दिए सिर्फ 24 रन.

RCB vs SRH: केन विलियम्सन की पहली फिफ्टी

  • कप्तान केन विलियम्सन ने 38 गेंद पर बनाया अर्धशतक
  • विलियम्सन का ये इस सीजन में पहला अर्धशतक
  • 19.1 ओवर में 7 विकेट पर SRH का स्कोर 153 रन

RCB vs SRH: मोहम्मद नबी और फिर राशिद खान भी सस्ते में लौटे

यूसुफ पठान के बाद क्रीज पर आए मोहम्मद नबी और फिर राशिद खान भी सस्ते में लौट गए. नबी ने सिर्फ 4 रन बनाए. नवदीप सैनी की ये दूसरी सफलता है. जबकि राशिद सिर्फ 1 रन ही बना पाए. कुलवंत खेजोरोलिया को पहले विकेट की सफलता मिली है.

17.3 ओवर में SRH का स्कोर- 139/7

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RCB vs SRH: हैदराबाद की आधी टीम आउट

यूसुफ पठान के आउट होते ही हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट गई. युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंद पर पठान को उमेश यादव के हाथों कैच पकड़वा दिया. पठान 4 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाए. क्रीज के एक छोर पर कप्तान विलियम्सन जमे हुए हैं. जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ देने अब मोहम्मद नबी आए हैं.

15.5 ओवर में SRH का स्कोर- 127/5

RCB vs SRH: 15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर बोर्ड

  • 15 ओवर में SRH ने 4 विकेट खोकर बनाए 122 रन
  • कप्तान केन विलियम्सन (33) और यूसुफ पठान (1) क्रीज पर मौजूद
  • वॉशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में 3 विकेट लेकर दिए 24 रन

सुंदर को मिली तीसरी सफलता, शंकर 27 रन बनाकर लौटे

वॉशिंगटन सुंदर को तीसरी सफलता मिली है और हैदराबाद को चौथा झटका लगा है. टीम के लिए 27 रन की पारी खेलकर विजय शंकर वापस लौट गए. कैच आउट होने से पहले इसी ओवर में शंकर ने सुंदर की गेंद पर 2 छक्के जड़े थे. अब कप्तान विलियम्सन का साथ देने यूसुफ पठान क्रीज पर आए हैं.

RCB vs SRH: 10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर बोर्ड

  • 10 ओवर में SRH ने 3 विकेट खोकर बनाए 71 रन
  • कप्तान केन विलियम्सन (9) और विजय शंकर (2) क्रीज पर मौजूद
  • वॉशिंगटन सुंदर ने 2 ओवर में 2 विकेट लेकर दिए सिर्फ 10 रन

RCB vs SRH: मनीष पांडे 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे

8वें ओवर में हैदराबाद को तीसरा बड़ा झटका है. सुंदर ने अपने एक ही ओवर में गुप्टिल के बाद मनीष पांडे को भी आउट कर दिया. पांडे ने 12 गेंद पर सिर्फ 9 रन टीम के लिए जोड़े. शिमरोन हेटमेयर ने उन्हें लपक लिया. हालांकि उनका विकेट कंफर्म करने के लिए थर्ड अंपायर की मदद लेनी पड़ी, क्योंकि हेटमेयर के कैच पकड़ते ही उनका हाथ जमीन से छू गया था. अब कप्तान केन विलियम्सन और विजय शंकर क्रीज पर हैं.

मनीष पांडे ने 12 गेंद पर बनाए 9 रन (फोटो: IPL)

7.5 ओवर में SRH का स्कोर- 61/3

SRH के दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट

रिद्धिमान साहा के बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भी पवेलियन लौट गए. गुप्टिल ने 23 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रन बनाए. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर की गेंद का शिकार हो गए.

SRH को पहला झटका, रिद्धिमान साहा ने बनाए 20 रन

पावर प्ले में हैदराबाद को पहला झटका लग गया है. 181.81 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाकर रिद्धिमान साहा कैच आउट हो गए. नवदीप सैनी की गेंद पर उमेश यादव ने उन्हें लपक लिया. अब मनीष पांडे क्रीज पर आए हैं.

4.3 ओवर में SRH का स्कोर- 46/1

पहले ओवर में धीमी शुरुआत, फिर हुई चौके-छक्कों की बरसात

मार्टिन गुप्टिल और रिद्धिमान साहा ओपनर बल्लेबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से क्रीज पर आए. पहले ओवर में उमेश यादव की गेंद पर दोनों ओपनर ने सिर्फ 1-1 रन बनाए. लेकिन अगले ओवर में सैनी की गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के के साथ 19 रन जोड़ दिए.

RCB vs SRH: मेजबान टीम ने किए तीन बदलाव

मेजबान टीम ने तीन बदलाव किए हैं. मार्कस स्टोइनिस, वॉशिंगटन सुंदर और हेनरिक क्लासेन के स्थान पर कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी और शिमरोन हेटमेयर को मौका दिया गया है. वहीं हैदराबाद की ओर से यूसुफ पठान को मौका मिला है. अभिषेक शर्मा बाहर बैठेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजोरोलिया, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और गुरकीरत सिंह मान

(फोटो: IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी और बासिल थंपी.

(फोटो: IPL)

RCB ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी

RCB vs SRH: विराट कोहली और केन विलियमसन में से बतौर कप्तान कौन बेहतर?

(फोटो: IPL)

हैदराबाद की राह मुश्किल करेगी बैंगलोर?

बैंगलोर की बात की जाए, तो कोहली की कप्तानी वाली टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं हैं. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद वह सिर्फ सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी और जीत के साथ ही लीग का अंत करना चाहेगी. बल्लेबाजी कोहली और डिविलियर्स पर ही निर्भर है. गेंदबाजी बेंगलोर की चिंता है. युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी को आखिरी मैच में पहले से बेहतर करना होगा.

IPL 2019: बैंगलोर पर भारी है हैदराबाद की टीम

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अब तक 13 बार आमना सामना हुआ है. इसमें से बैंगलोर ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 8 मैचों पर जीत हासिल की है.

हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 488 रन और उमेश यादव के नाम सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वहीं बैंगलोर के खिलाफ युसूफ पठान के नाम सबसे ज्यादा 354 रन और संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं.

IPL 2019: प्वाइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे, कौन पीछे?

Published: 04 May 2019,05:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT