advertisement
बीसीसीआई (BCCI) ने कहा है कि उसकी भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और शब्बीर हुसैन शेखादाम खंडवावाला की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) वर्तमान में यूएई में खेले जा रहे आईपीएल (IPL) पर कड़ी नजर रखे हुए है.
ऐसे में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) द्वारा मंगलवार दोपहर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अब बीसीसीआई की एसीयू टीम हुड्डा के द्वारा की गई पोस्ट की जांच करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उनके द्वारा किया गया यह पोस्ट भ्रष्टाचार विरोधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है या नहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या इस बारे में कोई चर्चा हुई है कि क्रिकेटरों को सोशल मीडिया संदेशों पर कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए, जो उन्हें प्रशंसकों और अनुयायियों से सीधे संदेशों पर मिलते हैं, एसीयू अधिकारी ने कहा: "क्या करें और क्या न करें पर एक दिशा निर्देश है.
बता दें कि मैच से कुछ देर पहले दीपक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कि जिसमें वो टीम की जर्सी में हैं और साथ ही हेलमेट लगा रहे हैं. तस्वीर शेयर कर हुड्डा ने कैप्शन में लिखा, 'Here we go @punjabkingsipl #pbksvsrr #ipl2021 #saddapunjab.'
नियम के अनुसार खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन या फिर किसी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर मैच से पहले शेयर नहीं करनी है. दीपक हुड्डा के मामले में ये देखा जाएगा कि उनके द्वारा की गई पोस्ट मैच से कितनी देर पहले की गई थी, इसके अलावा उनके द्वारा किए गए पोस्ट में टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर तो किसी तरह का कोई जिक्र या संभावना तो नजर नहीं आ रही है.
आईपीएल 2021, जिसे इस साल मई में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच एक ब्लॉकबस्टर संघर्ष के साथ फिर से शुरू हुआ. शारजांह 24 सितंबर को अपने पहले गेम की मेजबानी करेगा जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा. कुल 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)