advertisement
होली के बाद अब क्रिकेट का त्योहार शुरू होने जा रहा है. 26 मार्च से आईपीएल(IPL) 2022 की धमाकेदार शुरुआत होगी. भारत में आईपीएल की सभी तैयारियां हो चुकी है. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.
इस बार आईपीएल में 2 नई टीमें शामिल की गई हैं, जिससे टीमों की संख्या 10 हो गई है. लखनऊ और अहमदाबाद - दो नई टीमों को जोड़ा गया है. चलिए जानते हैं इन टीमों के कप्तानों के बारे में..
किसे पता था कि आईपीएल 2022 के शुरू होने से महज 2 दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी रविंद्र जडेजा को कप्तनी सौंप देंगे. चेन्नई आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने कुल 204 मुकाबलों में 121 जीते हैं और 82 में हार का सामना करना पड़ा. जडेजा चेन्नई के अब तक के तीसरे ही कप्तान हैं.
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. इस टीम के कप्तान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. मुंबई ने अब तक 5 आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया था. पंत की कप्तानी में दिल्ली 2021 के आईपीएल में प्लेऑफ तक पहुंची थी.
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 2021 के सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था, पिछले सीजन में राजस्थान के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल थे. संजू ने राजस्थान के लिए 14 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से 5 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा.
केएल राहुल के लखनऊ की टीम में शामिल होने के बाद पंजाब किंग्स की कमान अब मयंक अग्रवाल के हाथों में हैं. आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल पंजाब की कप्तानी करेंगे. मयंक पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. पंजाब किंग्स के मयंक को कप्तान बनाने के पीछे एक सबसे बड़ी वजह ये भी हो सकती है कि फ्रेंचाइजी उनमें टीम का भविष्य देख रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले चरण में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. सीजन के बीच में ही SRH ने डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया था.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपने नए कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को नियुक्त किया है. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स साल 2019 में प्लेऑफ तक पहुंची थी. ये 7 साल में पहला मौका था जब दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना पाई.
हालांकि, साल 2021 में आईपीएल से पहले अय्यर चोटिल हो गए और वो पहला राउंड नहीं खेल पाए. इस दौरान दिल्ली ने ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया.
पिछले साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली ने की थी लेकिन इस साल उन्होंने ऑफीशियली अनाउंस कर दिया कि 2022 के आईपीएल में कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान की खोज कर ली है. RCB ने फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम का कप्तान बनाया है
अहमदाबाद टीम आईपीएल 2022 में जुड़ी एक नई टीम है. इसमें सभी खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अहमदाबाद ने अपनी टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना है. हार्दिक पांड्या अब अपनी टीम की कमान संभालेंगे. इससे पहले वो मुंबई की तरफ से खेलते थे.
लखनऊ टीम आईपीएल 2022 में पहली बार खेलने उतरेगी आईपीएल के सभी खिलाड़ियों का चयन मेगा ऑक्शन में कर लिया गया है. केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)