Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट, विलियमसन, ईशान...IPL सितारे जो महंगे बिके, खराब प्रदर्शन से घिरे

विराट, विलियमसन, ईशान...IPL सितारे जो महंगे बिके, खराब प्रदर्शन से घिरे

कई बड़े खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर ऑक्शन में टीमों ने बड़ा पैसा खर्च किया लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

वकार आलम
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022: ईशान, विलियमसन, विराट- महंगे बिके खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?</p></div>
i

IPL 2022: ईशान, विलियमसन, विराट- महंगे बिके खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का अब तक का सफर शानदार रहा है. इस बार जहां कुछ नए हीरो हमें मिले हैं तो कुछ पुराने हीरों की चमक फीकी पड़ती दिख रही है. आईपीएल में अब तक हमने देखा कि कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने आर महफिल लूटी जिन्हें कोई जानता भी नहीं था और टीमों ने उनके लिए ऑक्शन में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं किये थे. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए उनकी फ्रेंचाइजी ने बड़ा अमाउंट दिया और वो अब तक अपनी टीमों के लिए कुछ खास नहीं कर पाए.

ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात हम करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की पॉकेट तो ढीली की है लेकिन अब तक वैसा रंग जमा नहीं पाए हैं.

मुंबई के हीरो अब तक ‘जीरो’

ईशान किशन

ईशान किशन IPL 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा था. मुंबई को उम्मीद थी कि वो टीम को तेज तर्रार शुरुआत देंगे लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन कोई बहुत अच्छा नहीं रहा है. ईशान किशन ने अब तक 6 मैच खेले हैं और उन्होंने 191 रन बनाए है. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रहा है और 2 पचासे शामिल हैं. ये आंकड़े देखर तो लग रहा है कि ईशान किशन ने कोई खास खराब प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन ये रन ईशान ने मात्र 117 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. जबकि मुंबई उनसे तेज शुरुआत और इससे कहीं ज्यादा रनों की उम्मीद कर रही थी, इसीलिए ऑक्शन में टीम ने उनका इतना पीछा किया था.

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब तक उन्होंने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और 129 के स्ट्राइक रेट से मात्र 114 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रहा है. रोहित शर्मा से टीम बड़ी उम्मीदें रहती हैं, उनकी कप्तानी में मुंबई ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इसीलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. लेकिन इस बार उनकी टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. टॉप खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही मुंबई ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए अपने 6 मुकाबलों में सभी हारे हैं.

कीरोन पोलार्ड

पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने 4 करोड़ में रिटेन किया था. उन पर पैसे टीम ने भले ही कम खर्च किये हों लेकिन लेकिन पोलार्ड पर मुंबई इंडियंस काफी निर्भर करती है. हालांकि अब तक पोलार्ड भी अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं. पोलार्ड ने भी अब तक 6 मैच खेले हैं और मात्र 82 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रहा है. वेस्टइंडीज पावर के लिए पहचान रखने वाले पोलार्ड का इस सीजन में अब तक 134 का स्ट्राइक रेट रहा है. बॉलिंग में भी वो मात्र एक विकेट ही अब तक ले सके हैं.

चेन्नई का भी बुरा हाल

रविंद्र जडेजा

जड्डू को चेन्नई (CSK) ने धोनी से भी ज्यादा 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. बाद में धोनी ने कप्तानी भी रविंद्र जडेजा को सौंप दी. लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है और टीम 6 में से मात्र एक मैच जीत सकी है. रविंद्र जडेजा ने अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 6 मैच खेले हैं और मात्र 88 रन बनाए हैं. रविंद्र जडेजा का इस दौरान सर्वाधिक स्कोर 26 रहा है और 129 का स्ट्राइक रेट रहा है.

बॉलिंग में भी रविंद्र जडेजा ने 6 मैच में 5 विकेट हासिल किए हैं. और उनकी इकॉनमी 8.25 रही है.

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 6 करोड़ रुपये खर्च करके रिटेन किया था और उनसे टीम बड़े रनों की उम्मीद कर रही थी लेकिन अब तक वो 6 मैच में मात्र 108 रन बना सके हैं. जिसमें 73 उनका सर्वाधिक स्कोर है. इस दौरान गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 121 रह है.

SRH के बड़े नामों का प्रदर्शन

केन विलियमसन

केन विलियमसन को हैदराबाद (SRH) की टीम ने 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. हैदराबाद के कप्तान केन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. विलियमसन ने 6 मैचों मे अब तक 127 रन बनाए हैं और 57 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. इस सीजन में अपनी टीम के लिए ओपनिंग कर रहे केन विलियमसन का स्ट्राइक रेट मात्र 94 का रहा है जो टी 20 के हिसाब से बहुत कम है.

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था. लेकिन अब तक वो अपने 6 मैचों में मात्र 113 रन ही बना सके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रहा है और 124 के स्ट्राइक रेट से पूरन ने ये रन बनाए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KKR में नाम बड़े और दर्शन छोटे

सुनील नारायण

केकेआर (KKR) ने कैरेबियन ऑलराउंडर सुनील नारायण को 12 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें थी और अतीत में वो अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी करते रहे हैं लेकिन अभी तक सुनील नारायण का बल्ला खामोश ही रहा है. उन्होंने अपने 7 मैचों में केवल 22 रन बनाए हैं, जिसमें 12 उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने इन 7 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.

वरुण चक्रवर्ती

पिछले आईपीएल में मिस्ट्री बॉलर के रूप मे उभरे वरुण चक्रवर्ती को केकेआर ने 8 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था लेकिन वो अभी तक अपने 7 मैचों में मात्र 4 विकेट ले सके हैं. और इस दौरान वरुण की इकॉनमी 8.84 रही है.

दिल्ली के कप्तान उम्मीद पर खरे नहीं उतरे

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. जबकि श्रेयस अय्यर को उन्होंने जाने दिया, क्योंकि पंत से टीम को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन अभी तक पंत वो जलवा नहीं दिखा पाये हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ऋषभ पंत ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 146 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं. लेकिन दिल्ली को उनसे इससे ज्यादा की उम्मीदें हैं इसीलिए उन पर बड़ा दांव खेला है.

विराट कोहली

विराट कोहली ने इस सीजन में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है और इस बार आरसीबी ने कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. विराट कोहली पिछले दो साल से ज्यादा वक्त से फॉर्म से बाहर चल रहे हैं. लेकिन आरसीबी को विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं. जिस पर वो अभी तक खरे उतरते नहीं दिख रहे हैं. अब तक विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में 6 मैच खेले हैं और केवल 119 रन बनाए हैं. जो विराट कोहली के कैलिबर के कहीं इर्द-गिर्द भी नहीं है. इस दौरान विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 48 रन रहा है और 125 का स्ट्राइक रेट रहा है.

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा था. कृष्णा ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 5 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.58 रही है. प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 मैच में 24 ओवर फेंके हैं और 206 रन दिये हैं. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा से राजस्थान रॉयल्स को इससे ज्यादा उम्मीदें हैं, जिस पर अभी तक वो खरे उतरते नहीं दिख रहे.

शाहरुख खान

शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन वो अब तक 6 मैचों में सिर्फ 86 रन बना सके हैं. वो भी 110 के स्ट्राइक रेट से, जबकि शाहरुख खान को बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता है. लेकिन अभी तक वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. शाहरुख खान का सर्वाधिक स्कोर अब तक केवल 26 रन रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Apr 2022,04:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT