ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022|RCB VS RR:राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रन से हराया,कुलदीप ने झटके 4 विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट खोकर 144 का स्कोर बनाया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रन से हरा दिया है. 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ही ऑल आउट हो गई. राजस्थान की धारदार गेंदबाजी के सामने बैंगलोर के बल्लेबाज टिक नहीं सके. बैंगलोर की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका.

मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. कुलदीप सेन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओपनिंग में भी विराट कोहली फेल

IPL के इस सीजन में विराट का खराब फॉर्म जारी है. राजस्थान के खिलाफ विराट ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर सके. विराट एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. विराट 10 गेंदों में मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रियान पराग ने उनका कैच पकड़ा.

RCB के बल्लेबाजों ने किया निराश

राजस्थान के खिलाफ RCB का कोई बल्लेबाज नहीं चला. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (23), ग्लेन मैक्सवेल (0), रजत पाटीदार (16), सुयश प्रभुदेसाई ने मात्र 2 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक 6 रन पर आउट हो गए.

आर अश्विन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

IPL में स्पिनर आर अश्विन ने बड़ मुकाम हासिल किया है. बैंगलोर के खिलाफ मैच में एक विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन IPL में 150 विकेट लेने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने रजत पाटीदार को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की है. अश्विन IPL में 150 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह के बाद दूसरे ऑफ स्पिनर हैं.

राजस्थान ने बनाए थे 144 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं. रियान पराग ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बैंगलोर की धारदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला भी खामोश रहा.

बैंगलोर की तरफ से हेजलवुड ने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने एक विकेट मेडन ओवर भी डाला. वहीं हसरंगा और सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. हर्षल पटेल के खाते में एक विकेट आया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×