advertisement
आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. लीग के 70 में से 68 मैंच हो चुके हैं. जल्द ही प्लेऑफ की शुरुआत भी हो जाएगी. प्लेऑफ (Playoffs) के लिए 3 टीमें पहले ही क्वलीफाई कर चुकी हैं और अब अंतिम स्थान की लड़ाई दिल्ली और बैंगलोर के बीच है. आज यानी 21 मई को मैच के बाद इनका भी फैसला हो जाएगा.
लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में कोई छाया रहा है तो वे जॉस बटलर हैं. अकेले वे इस टूर्नामेंट में अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं और सबसे ज्यादा रन के अलावा सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा चौके लगाने में भी टॉप पर हैं. आईए देखते हैं किस डिपार्टमेंट में टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं.
पर्पल कैप की रेस में सबसे ज्यादा विकेट 26 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. उनके बाद वानिंंदु हसारंगा 24 विकेट के साथ हैं. तीसरे नंबर पर कागिसो रबाड़ा हैं जिन्होंने 22 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर 'स्पीडस्टर' उमरान मलिक हैं जो इस सीजन 21 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. पांचवें नंबर पर 20 विकेट के साथ कुलदीप यादव हैं.
आईपीएल 2022 में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो इसमें लखनऊ के क्विंटन डि कॉप 140 रन के स्कोर के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद जॉस बटलर और केएल राहुल ने इस लिस्ट पर कब्जा कर रखा है.
ये एक और लिस्ट है जिसमें जॉस बटलर ने अपना जलवा बिखेरा है. वे 56 चौके लगाकर इस लिस्ट में भी टॉप पर हैं. उनके बाद डेविड वॉर्नर (51), क्विंटन डि कॉक (47), फाफ डू प्लेसिस (46) और शिखर धवन (45) का नंबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)