ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK vs RR: चेन्नई को राजस्थान ने 5 विकेट से हराया, दूसरे नंबर पर किया क्वालीफाई

चेन्नई ने राजस्थान को 151 रन का टारगेट दिया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. राजस्थान की टीम 4 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है. इस सीजन के 68वें मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया है. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 59 रन बनाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

चेन्नई की तरफ से प्रशांत सोलंकी ने 2 विकेट झटके. वहीं सेंटनर, सिमरजीत और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यशस्वी ने खेली अर्धशतकीय पारी

राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 44 गेंदों में 59 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 सिक्स भी लगाया. IPL में यशस्वी का ये तीसरा अर्धशतक है.15वें ओवर में प्रशांत सोलंकी ने उन्हें आउट किया.

शिमरोन हेटमायर मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 6 रन बनाकर सोलंकी की गेंद पर आउट हुए.

नहीं चला बटलर का बल्ला

151 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चेन्नई के खिलाफ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला नहीं चला. बटलर दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए. सिमरजीत सिंह ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने RR की पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े. 9वें ओवर में कप्तान सैमसन मात्र 15 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए.

चेन्नई ने बनाए 150 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए थे. CSK की तरफ से मोईन अली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने कॉनवे के साथ मिलकर 39 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की. कप्तान धोनी ने 28 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली.

राजस्थान की ओर से युजेंद्र चहल और मैकॉय ने दो-दो विकेट झटके. वहीं ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×