Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 IPL: डेविड वॉर्नर, बेयरस्टो, राशिद की विदाई, SRH ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी!

IPL: डेविड वॉर्नर, बेयरस्टो, राशिद की विदाई, SRH ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी!

IPL 2022 Retention: SRH ने केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़) को रिटेन किया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>डेविड वॉर्नर, बेयरस्टो, राशिद खान की विदाई...SRH ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी!</p></div>
i

डेविड वॉर्नर, बेयरस्टो, राशिद खान की विदाई...SRH ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी!

(फोटो :क्विंट हिंदी)

advertisement

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने अपने रिटेन (IPL 2022 retention) खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. 30 नवंबर को देर शाम हुए एलान में सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों का नाम सार्वजनिक कर दिया जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी तो वहीं कुछ ऐसे नामों को रिटेन किया गया जिनकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

सबसे ज्यादा चौंकाया ऑरेंज आर्मी यानी सन राइजर्स हैदराबाद के रिटेंशन ने जिसने अपने 3 बड़े खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर (David Warner), जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) और राशिद खान (Rashid Khan) की छुट्टी कर दी.

SRH से डेविड वॉर्नर की विदाई

IPL में सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 4,000 से ज्यादा रन बनाने वाले और फ्रेंचाइजी को अपनी कप्तानी में एकलौती आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले डेविड वार्नर (David Warner) का ऑरेंज जर्सी के साथ सफर अब खत्म हो गया. इस बात की आशंका पहले से थी.

आईपीएल 2021 के दौरान वॉर्नर के साथ बहुत कुछ हुआ जिसमें पहले उनसे कप्तानी छिन गई, फिर उन्हें टीम, बाहर किया गया और अंत तक डेविड वॉर्नर ने एक ट्वीट के जरिए संकेत दे दिया था कि अब शायद उन्हें फ्रेंचाईजी रिटेन न करें.

वार्नर हैदराबद के लिए क्यों खास हैं?

  • SRH की टीम इस बात को नहीं भुला सकती कि उन्हें एकलौती आईपीएल ट्रॉफी 2016 में वार्नर की कप्तानी में ही मिली है.

  • डेविड वार्नर 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज थे.

  • उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 95 मैचों में 49.56 के शानदार औसत से 4,014 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 142 से ऊपर का रहा है.

फैंस का धन्यवाद किया

मंगलवार को SRH की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए वार्नर ने लिखा,

"वर्षों, उतार-चढ़ावों में आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद, मेरे परिवार और मैं इस बात पर जोर नहीं दे सकते कि टीम ने हमारे प्रति जो प्यार और जुनून दिखाया है, उसकी हमने कितनी सराहना की है. कैंडिस और मैं वास्तव में सभी प्रशंसकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि आप जो भी सर्वश्रेष्ठ समर्थन करना चाहते हैं. वार्नर को प्यार करें."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जॉनी बेयरस्टो और राशिद खान की भी  विदाई

डेविड वॉर्नर के बाद जिस खिलाड़ी की विदाई ने सबको चौंकाया वो थे जॉनी बेयरस्टो और राशिद खान. राशिद खान ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 76 मैचों में 93 विकेट हासिल किए हैं वो भी 6.33 के शानदार औसत के साथ. राशिद खान आईपीएल के सफल गेंदबाजों में से एक हैं. IPL 2021 में उन्होंने 14 मैचों में कुल 18 विकेट लिए थे.

इस बीच, बेयरस्टो ने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, और कहा

"आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद! उम्मीद है कि भविष्य में किसी बिंदु पर हमारे रास्ते फिर से पार हो जाएंगे."

जॉनी बेयरस्टो भी आईपीएल के खास खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल करियर के कुल 28 मैचों मे उनके 1038 रन हैं जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट भी 142 से उपर का है.

नए खिलाड़ियों पर भरोसा

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़) को रीटेन करने का ऐलान किया है. इसमें अब्दुल समद और उमरान मलिक ने 23 और 3 आईपीएल मैच खेले हैं. उमरान मलिक का आईपीएल डेब्यू ही सीजन 2021 में हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Dec 2021,08:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT