ADVERTISEMENTREMOVE AD

SRH vs RR: सनराइजर्स ने बिगाड़ा रॉयल्स का खेल, 7 विकेट से राजस्थान की हार

IPL 2021 से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान की राह भी मुश्किल कर दी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2021 से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने में जुटी है. आखिरी पायदान पर खड़ी हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. जिसके बाद राजस्थान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन (82) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 165 रनों का टारगेट दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान की तरफ से कप्तान ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इससे पहले, राजस्थान की शुरुआत खराब रही सलामी बल्लेबाज एविन लुईस छह रन बनाकर आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार ने लुईस को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को संदीप शर्मा ने जायसवाल को आउट कर तोड़ा. जायसवाल ने 23 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए. जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए लियम लिविंगस्टन ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और चार रन बनाकर आउट हो गए.

सैमसन का साथ देने आए महिपाल लोमरोर, दोनो ने टीम की पारी को आगे बढ़ाते हुए 55 गेंदों मे 84 रनों की साझेदारी की. इस शानदार साझेदारी को कौल ने सैमसन को आउट कर तोड़ा. सैमसन ने 57 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. इसके बाद रियान पराग (0) रन बनाए, जबकि एक ओर से लोमरोर ने 28 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए और राहुल तेवतिया बिना खाता खोले नाबाद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×