advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आज यानी शनिवार को अपना आखिरी मैच खेलेंगी. यह ऐतिहासिक मैच क्रिकेट के ‘मक्का’ लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. दिलचस्प बात है कि झूलन ने अपना डेब्यू भी इंग्लैंड के ही खिलाफ 2002 में किया था.
झूलन ने 20 साल के करियर में कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं. उन्होंने महिला क्रिकेट में कई ऐसे रिकार्ड्स स्थापित किए हैं जिन्हें शायद सालों तक नहीं तोड़ा जा सकेगा. उन्हें न सिर्फ अपने रिकॉर्ड बल्कि तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए भी याद किया जाएगा.
झूलन गोस्वामी के आखिरी मैच से पहले उनके रिकार्ड्स पर एक नजर.
झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 203 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं.
विकेट: टेस्ट में 44, वनडे में 203 और टी20 में 56
253 विकेट के साथ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर
बोल्ड (94), विकेट कीपर कीपर के हाथ कैच (40) , LBW (56) में सबसे ज्यादा विकेट
9954 गेदों के साथ ODI में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाली महिला क्रिकेटर
महिला टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे लंबा करियर-19 साल 262 दिन
23 साल की उम्र में एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाली सबसे युवा महिला क्रिकेटर
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 40 विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर
2007 में आईसीसी वुमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनीं
दो बार 2005 और 2017 में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया
झूलन की गेंदबाजी की गति 115-120 कि.मी. प्रति घंटा है, जो कि महिला क्रिकेट में सर्वाधिक की सूची में शामिल है.
महिला ODI क्रिकेट में दूसरा सबसे लंबा करियर- 20 साल 261 दिन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)