advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक सेना के साथ कश्मीर में रहेंगे. धोनी ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था. धोनी ने उस दौरान सेना के साथ 2 महीने का वक्त गुजारने की इच्छा जताई थी.
धोनी अपनी 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ ड्यूटी पर रहेंगे और अलग-अलग जिम्मेदारियां संभालेंगे.
38 साल के धोनी 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन की ओर से पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर मौजूद हैं. उन्हें भारतीय सेना ने 2011 में यह सम्मान दिया था. धोनी के अलावा अभिनव बिंद्रा और दीपक राव को भी यह सम्मान दिया गया था.
पिछले दिनों धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए चीफ सलेक्टर्स की परेशानी दूर करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए एक करीबी सूत्र ने बताया कि धोनी लंबे सयम से इस बारे में विचार कर रहे थे.
सूत्र ने कहा,
उन्होंने कहा, "इससे युवाओं में सेना को लेकर जागरुकता फैलेगी और यही धोनी चाहते हैं."
टेरिटोरियल आर्मी भारतीय सेना का एक हिस्सा है, लेकिन ये उन लोगों के लिए है जो पहले से ही सिविल प्रोफेशन में हैं. इसमें शामिल होने के लिए सिविल प्रोफेशन में नौकरी या सेल्फ एंप्लॉयमेंट री शर्त है.
बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी की यूनिट 1962, 1965 और 1971 के ऑपरेशन में सक्रिय रूप से शामिल रही थीं. आर्मी ने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन, पंजाब में ऑपरेशन रक्षक और जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन राइनो और नॉर्थ-इस्ट में ऑपरेशन बजरंग में भी हिस्सा लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)