advertisement
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगातार जारी हैं. धोनी के अगले दो महीने तक क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के चयन के बाद भी ये अटकलें जारी हैं.
हालांकि अब सामने आया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट भी नहीं चाहता कि धोनी अभी संन्यास लें. धोनी के ब्रेक लेने के फैसले के बाद ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट के लिए विकेटकीपिंग के लिए चुना गया है.
पिछले करीब एक साल के अंदर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत धोनी के उत्तराधिकारी के रूप मे सबसे तेजी से उभरे हैं. उसका सबसे बड़ा कारण उनकी विकेटकीपिंग नही बल्कि उनकी बल्लेबाजी है.
इसके चलते ही अब धोनी की गैर हाजिरी में छोटे फॉर्मेट में भी पंत बाकी विकेटकीपरों को पीछे छोड़ कर सबसे आगे निकल गए हैं और तीनों वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में चुने गए.
इस बीच समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक टीम मैनेजमेंट भी नहीं चाहता कि धोनी अभी संन्यास लें, क्योंकि किसी भी स्थिति में उनकी कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा. सूत्रों का कहना है कि पंत को टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम में चुना गया है.
टीम सूत्रों के मुताबिक,
टीम प्रबंधन का मानना है कि धोनी अगर संन्यास ले लेते हैं और पंत चोटिल हो जाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिहाज से एक खालीपन आ जाएगा, जिसे भर पाना मुश्किल हो जाएगा.
सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, "धोनी अपनी भूमिका और स्थिति को जानते हैं. सभी उनके संन्यास के बारे में बात करते हैं और जब वह इसे छोड़ने का फैसला करेंगे तो यह समझ में नहीं आएगा कि वह टीम के खिलाड़ी हैं. वह कभी भी किसी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे. मुझे यकीन है कि आप सभी उनकी नैतिकता के बारे में बहुत कुछ जानते हैं."
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि टीम पंत को सभी फॉर्मेट के लिए देख रही है और यह धोनी को फैसला लेना है कि वह कब संन्यास ले रहे हैं. हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के भविष्य का सवाल है तो वह चयनकर्ताओं के हाथ में है.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)