Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 वर्ल्ड कप हारकर भी पाकिस्तान क्रिकेट ने क्या जीता? हल हुए कई गंभीर मसले!

T20 वर्ल्ड कप हारकर भी पाकिस्तान क्रिकेट ने क्या जीता? हल हुए कई गंभीर मसले!

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है इससे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन लौटने वाले हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 वर्ल्ड कप हारकर भी पाकिस्तान क्रिकेट ने क्या जीता</p></div>
i

T20 वर्ल्ड कप हारकर भी पाकिस्तान क्रिकेट ने क्या जीता

null

advertisement

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 12 में एक भी मैच न हारने वाली पाकिस्तान (Pakistan) की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पाकिस्तान का इस पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा.

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के इसी शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान क्रिकेट की तेजी से गिरती साख को संजीवनी देने का काम किया है.

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा था उथल-पुथल

इस टूर्नामेंट से पहले जहां पाकिस्तान क्रिकेट कुछ ऐसी मुश्किलों से जूझ रहा था जिसका कोई हल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास नहीं था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें पाकिस्तान दौरा रद्द कर रही थी तो श्रीलंका के साथ भी प्रबंधन में खामियों के कारण दौरा नहीं हो पाया.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत ये थी कि रमीज राजा ने कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस की काबिलियत पर ही सवाल उठा दिए थे और अध्यक्ष बनते ही मैथ्यू हेडन और वर्णन फिलैंडर को बैटिंग और बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया.

पुराने और नए खिलाड़ियों को लेकर भी पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मचा हुआ था. रमीज राजा ने अध्यक्ष बनने से पहले अपने यूट्यूब चैनल से सवाल उठाए थे कि पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट पुराने खिलाड़ियों को नए खिलाड़ियों के ऊपर तवज्जो दे रहा है. इससे टीम के युवा खिलाड़ी आहत हो रहे हैं.

शोएब अख्तर अपने ही खिलाड़ियों को कह रहे थे कि "इस तरह का क्रिकेट मत खेलो, ये किसी के चाचा की टीम नहीं है" अब वही शोएब अख्तर टीम की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

शोएब अख्तर का ट्वीट 

Twitter

पकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन लौटे ?

अब जब T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन लौटने वाले हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान आएगी

इसी वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की तालिबान शासित अफगानिस्तान के साथ नजदीकियों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमें पाकिस्तान में अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं थी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपना दौरा रद्द कर दिया था.

लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान आने का फैसला किया है वो भी 24 साल बाद. ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम 1998 के बाद तीन टेस्ट में तीन वनडे और एक T20 मैच टी सीरीज खेलने मार्च और अप्रैल 2022 में पाकिस्तान आएगी. यह मैच कराची रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे.

इंग्लैंड ने भी किया दौरे का ऐलान

इंग्लैंड ने भी घोषणा की है कि वो अगले साल सात टी20 मैचों की सीरीज खेलने पाकिस्तान जाएगी. इसमें बड़ी बात यह है कि इंग्लैंड ने अपने दौरे के ट्वेंटी-20 मैच रद्द कर दिया था उसे भी इसमें जोड़ा गया है.

सितंबर 2022 में होने वाले दौरे में पांच T20 खेलने का प्लान था लेकिन इंग्लैंड ने जो पिछला दौरा रद्द किया उसके दो T20 मैच जोड़कर इसे सात मैचों की सीरीज बना दिया गया है. इसे भी माना जा सकता है कि इंग्लैंड का पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति इस टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रुख बदला है.

सुलझ गया कोच का मसला

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वकार यूनुस और मिस्बाह उल हक को उनके कार्यकाल का 1 साल रहते हुए भी कोचिंग से हटा दिया गया था और मैथ्यू हेडन और वर्णन सिलेंडर को नया कोच बनाया गया था.

अब इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने जैसा प्रदर्शन किया है उसे देखकर लगता है कि कप्तान बाबर आजम ( जिन्होंने इस टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ) और कोच मैथ्यू हेडन के बीच अच्छा तालमेल बैठ गया है यह मसला भी सुलझता नजर आ रहा है.

महिलाओं के लिए भी पाकिस्तान सुपर लीग होगा लॉन्च

पाकिस्तान क्रिकेट की घरेलू T20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग भारत में आईपीएल की तरह ही अब तक पुरुषों के लिए आयोजित होता था, लेकिन अध्यक्ष रमीज राजा ने ऐलान किया है कि वह महिला पाकिस्तान सुपर लीग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं और इस पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT