ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनेरिया के साथ खराब बर्ताव हुआ क्योंकि वो हिंदू था: शोएब अख्तर

मेरे करियर में मैने टीम के दो तीन खिलाड़ियों से लड़ाई भी की जब वे क्षेत्रवाद पर बात करने लगे थे: शोएब अख्तर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आरोप लगाया है कि उनके साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पक्षपातपूर्ण बर्ताव किया और उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू था . अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिये खेलने वाले दूसरे हिंदू कनेरिया ने पाकिस्तान के लिये 61 टेस्ट में 261 विकेट लिये .शोएब ने पीटीवी स्पोटर्स पर ‘गेम ऑन है’ कार्यक्रम में यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे करियर में मैने टीम के दो तीन खिलाड़ियों से लड़ाई भी की जब वे क्षेत्रवाद पर बात करने लगे थे . ‘कौन कराची से है, कौन पंजाब से या कौन पेशावर से ’ , ऐसी बातें होनी लगी थी . क्या हुआ अगर कोई हिंदू है, वह टीम के लिये अच्छा खेल रहा है .’’ शोएब ने कहा ,‘‘ वे कहते थे ‘ सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ हमें टेस्ट जिताया . वह अगर पाकिस्तान के लिये विकेट ले रहा है तो उसे खेलना चाहिये . हम कनेरिया के प्रयास के बिना श्रृंखला नहीं जीत सकते थे लेकिन बहुत लोग उसे इसका श्रेय नहीं देते .’’

स्पॉट फिक्सिंग में दोषी करार दिए गए थे कनेरिया

कनेरिया को 2009 में डरहम के खिलाफ एसेक्स के लिये खेलते हुए मर्विन वेस्टफील्ड के साथ स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाया गया .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×