Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहित भी चाहते थे ओपनिंग, हमने भी दे दिया एक मौका- एमएसके प्रसाद

रोहित भी चाहते थे ओपनिंग, हमने भी दे दिया एक मौका- एमएसके प्रसाद

रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए दिखेंगे

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
रोहित शर्मा ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था
i
रोहित शर्मा ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था
(फोटोः BCCI)

advertisement

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि वे चाहते हैं कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में भी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरूआत करें. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ओपनर लोकेश राहुल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है.

राहुल की जगह शुभमन गिल को पहली पारी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. रोहित अब गिल के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं.

प्रसाद ने चयन समिति की बैठक के बाद कहा,

“हां, निश्चित रूप से. हम उन्हें (रोहित) इसके लिए देख रहे हैं और उन्हें शीर्ष क्रम में मौका देना चाहते हैं. वह पारी की शुरूआत करना चाहते हैं और टीम प्रबंधन भी चाहता है कि वे पारी की शुरूआत करें.”

उन्होंने कहा, "जहां तक गिल की बात तो हम उन्हें ओपनर के साथ-साथ मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर भी देखते हैं. हम उन्हें दोनों स्थानों पर बैकअप के रूप में भी देखते हैं. उन्हें यह मौका मिलेगा क्योंकि तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी हैं."

रोहित 26 सितम्बर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की कप्तानी करेंगे.

राहुल ने पिछले 18 महीनों में केवल एक टेस्ट शतक बनाया है. प्रसाद ने उनके खराब फॉर्म के कारण टीम में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा.

उन्होंने कहा, "हमने निश्चित रूप से उनसे (राहुल) से बात की है. उनमें असाधारण प्रतिभा हैं लेकिन दुर्भाग्यश टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म खराब है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है और प्रसाद ने कहा कि पांड्या घरेलू परिस्थितियों में फिट नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा,

“हार्दिक टीम में नहीं हैं क्योंकि अगर आप घरेलू परिस्थितियों को देखते हैं तो वह फिट नहीं हो सकते.”

प्रसाद ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

मुख्य चयनकर्ता ने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं. वास्तव में, यह सुनकर मैं हैरान हूं."

धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने भी ट्विटर पर पूर्व भारतीय कप्तान धोनी से जुड़ी सभी बातों को अफवाह करार दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT