Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NED: सिडनी में मैच से पहले बारिश की संभावना, टॉस में हो सकती है देरी

IND vs NED: सिडनी में मैच से पहले बारिश की संभावना, टॉस में हो सकती है देरी

T20 World Cup: IND vs NED के मैच में अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटे जाएंगे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sydney Weather IND vs NED</p></div>
i

Sydney Weather IND vs NED

(फोटो: बीसीसीआई, ट्विटर)

advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में गुरुवार, 27 अक्चूबर को भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच सिडनी के मैदान पर मैच खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में अब तक हुए सभी मैचों की तरह इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले गए मैच में भी बारिश की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन मैच के दौरान बारिश नहीं हुई और मैच आसानी से पूरा हो गया.

अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ आराम से जीत दर्ज कर दो अंक हासिल करना चाहेगी, लेकिन अगर बारिश ने खलल आली तो टीम इंडिया को एक अंक से ही संतोष करना होगा.

मैच से पहले बारिश की संभावना

सिडनी में मैच से पहले बारिश हो सकती है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी के मुताबिक सिडनी में दोपहर और शाम में मैच से पहले 40% बारिश की संभावना हैं. वहीं, इस दौरान 15-20 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

सिडनी के मौसम की भविष्यवाणी

क्विंट हिंदी (स्क्रीनशॉट)

ऐसे में मैच में टॉस में देरी हो सकती है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मैच का परिणाम निकलेगा.

एक-एक अंक से संतोष करना पड़ सकता है

अगर मौसम वैज्ञानिकों की बात गलत साबित होती है और मैच के दौरान भी बारिश होती रहती है तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि लीग मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को सहला पड़ा नुकसान

टी20 विश्व कप 2022 में बारिश अब तक कई टीमों का खेल बिगाड़ चुकी है. सोमवार को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा. मैच में एक समय साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए चार ओवर में 13 रन चाहिए थे, लेकिन बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं, आयरलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम मैच जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन आखिर में बारिश की वजह से आयरलैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से मुकाबला जीत लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT