advertisement
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच T20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के मैच में भारत ने 5 रनों से जीत हासिल की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बांग्लादेश के खिलाफ 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई. इस मुकाबले में केएल राहुल के बाद विराट कोहली का बल्ला जमकर चला.
आइए जानते हैं कि भारत की तरफ से कौन-कौन इस मैच में हीरो रहा और जीत की क्या वजहें रही.
इस मैच में केएल राहुल-विराट कोहली ने 67 रन की पार्टनरशिप की और कोहली-सूर्यकुमार के बीच 38 रन की पार्टनरशिप हुई. सूर्य कुमार यादव ने 187 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने बैटिंग के अलावा जबर्दस्त फील्डिंग भी की. उन्होंने खतरनाक दिख रहे लिटन दास को रन आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. लिटन ने 27 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. एक वक्त में ऐसा लग रहा था कि लिटन अकेले ही मैच का रुख बदल देंगे. इसके अलावा केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रन की पारी भी खेली.
सूर्य कुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े. मैच में सूर्य कुमार यादव का स्ट्राइक रेट 187.50 रहा. सूर्या को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आउट किया. ये रन भले ही कम दिख रहे हैं लेकिन आये बेहद ही अहम वक्त में थे.
दूसरी ओर विराट कोहली ने 44 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेलते हुए एक बार फिर से कमाल किया. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. इसी के साथ विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके अलावा विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. दोनों ने ही अब 21-21 अर्धशतक वर्ल्ड कप में लगाए हैं.
भारत की शानदार जीत में अर्शदीप सिंह ने भी अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने 12वें ओवर में दो विकेट झटकते हुए मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया.
12वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अफिफ हुसैन को आउट किया, इसके बाद पांचवी गेंद पर अर्शदीप ने बांग्लादेश के कैप्टन साकिब अलहसन को आउट किया. अर्शदीप की गेंद पर सब्टीट्यूट दीपक हुडा ने साकिब का कैच पकड़ा. आखिरी ओवर में भी बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.
हार्दिक पांड्या बल्ले से भले ही मैच में कोई खास कमाल नहीं कर सके लेकिन गेंदबाजी के दौरान उन्होंने दो अहम विकेट झटके. पहले उन्होंने यासिर अली का विकेट लिया, उसके बाद मोसादिक हुसैन को क्लीन बोल्ड कर दिया. ये दोनों विकेट हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में चटकाए.
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी अच्छी गेंदबाजी की. शमी ने तीन ओवर में केवल 25 रन देकर एक विकेट झटका.
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच में बारिश ने भी अपनी भूमिका निभाई. बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मैच 4 ओवर घटकर 16 ओवर का हो गया. इसके अलावा 34 रन का टारगेट कम हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)