ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND-PAK क्रिकेट फैंस का दिल टूटा, 2027 तक कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी

IND-PAK के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट का मुकाबला सबसे रोमांचक होता है. जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, फैंस को भरपूर रोमांच और मनोरंजन मिलता है. लेकिन फैंस को इस महामुकाबले के लिए अक्सर लंबा इंतजार करना पड़ता हैं.

भारत और पाकिस्तान ने पिछले एक दशक में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं. अब बीसीसीआई के 2023-27 तक के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में यह स्पष्ट हो गया कि 2027 तक दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी. बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों को 2023-27 तक का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) भेजा है, जिसमें पाकिस्तान के कॉलम को खाली रखा गया है.  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं

जब भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज खेली गयी थी. उस वक्त तक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों का डेब्यू तक नहीं हुआ था.

दोनों टीमों के बीच लगभग पिछले एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में हुई थी, जब पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी. जहां, भारत और पाकिस्तान के बीच दो टी20 और तीन वनडे मैच खेले गए थे. वनडे सीरीज में 2-1 से पाकिस्तान की जीत हुई थी. वहीं, टी20 सीरीज 1-1 के बराबरी पर रहा था.

पिछले FTP के मुकाबले इस बार कम मैच खेलेगा भारत

भारतीय टीम पिछले FTP के मुकाबले इस बार द्विपक्षीय सीरीज के तहत कम मैच खेलेगी. टीम ने पिछले FTP में द्विपक्षीय सीरीज के अंदर 163 मुकाबले खेले थे, जो कि इस बार घटकर 141 रह गए हैं. हर साल हो रहे आईसीसी इवेंट और आईपीएल के विंडो बढ़ाएं जाने के कारण द्विपक्षीय सीरीज के मैचों को कम किया गया हैं.

मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम 2023-2027 के दौरान 38 टेस्ट (20 घरेलू और 18 विदेशी), 42 वनडे (21 घरेलू और विदेशी) और 61 टी20आई (31 घरेलू और 30 विदेशी) मुकाबले खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ अधिक मैच

भारतीय टीम इस FTP के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा मैच खेलेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हर दो साल पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. एक घरेलू सीरीज होगी और एक विपक्षी के घर में होगी. यानी हर चार साल में एक घरेलू सीरीज.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×