advertisement
इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के शुरुआती मैचों में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. जिसके बाद यह सवाल उठाया गया कि वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई जा रही है, साथ ही दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना भारत की भविष्य की प्लानिंग को दर्शाता है.
दरअसल वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि वेंकटेश अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना भारत की सकारात्मक सोच और भविष्य की प्लानिंग को दर्शाता है. क्रिकबज से बात करते हुए जहीर खान ने कहा-
आगे उन्होंने कहा, "हमें अपनी मध्यक्रम की समस्या का भी समाधान करना होगा. यही वो चीज है जिसने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हमारे लिए समस्या पैदा की. अगर उस स्थान के लिए हमें बल्लेबाज मिल गया तो सब ठीक हो जाएगा."
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में वेंकटेश के प्रदर्शन की बात करें तो वेंकटेश अय्यर ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया. उन्हें इस मैच में ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया था.
इससे पहले ईएसपीएन से बातचीत में क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनसे पहले मुकाबले में भी गेंदबाजी नहीं कराई गई थी और ना ही दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे गेंदबाजी कराई और इस फैसले से हर कोई हैरान है.
साथ ही जब पहले टी20 मुकाबले में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराई गई थी, तब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनसे गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि "अक्सर रोहित शर्मा से गलती नहीं होती लेकिन इस बार हो गई है".
भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली कह चुके हैं कि वेंकटेश अय्यर को गेंदबाजी का मौका दिया जाना चाहिए ताकि एक ऑलराउंडर के तौर पर उनका इस्तेमाल किया जा सके.
विनोद कांबली ने कू ऐप पर लिखा था,
बता दें कि आईपीएल में वेंकटेश अय्यर की बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के खूब चर्चे भी हुए थे. आईपीएल 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही वेंकटेश को भारतीय टीम में चुना गया था.
कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में 10 मैचों में चार अर्धशतक जड़े और कुल 370 रन बनाये थे. साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी की काबिलियत को भी साबित किया है, जिसके बाद से उन्हें हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)