ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पांड्या की कैसे हुई ये हालत, क्यों न्यूजीलैंड के लिए चुने गए वेंकटेश?

हार्दिक पंड्या 2019 में सर्जरी के बाद से टीम में अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीसीसीआई ने 17 नवंबर से शुरू हो रही भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए 9 नवंबर को टीम का ऐलान कर दिया. लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात रही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम से छुट्टी.

विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, लेकिन हार्दिक के टीम में न होने की कोई वजह नहीं दी गई.

मतलब साफ है कि हार्दिक बाहर किए गए हैं और BCCI अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छा ऑलराउंडर तलाश रही है. उनकी जगह टीम में वेंकटेश अय्यर को मौका मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों हुए हार्दिक पांड्या बाहर

हार्दिक पंड्या 2019 में सर्जरी के बाद से टीम में अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे हैं. हार्दिक की नाकामी आईपीएल में भी जारी रही.

इस सीजन आईपीएल में 12 मैचों में सिर्फ 127 रन उनके बल्ले से निकले. स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 113 का था. हार्दिक पांड्या ने या तो इनमें से अधिकतर मैचों में गेंदबाजी नहीं की और की तो कोई विकेट उन्हें नहीं मिला.

हार्दिक के बाहर होने में T20 वर्ल्ड कप का भी अहम रोल है. पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने 8 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 23 रन बनाए लेकिन उसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 के भी नीचे चला गया.

हार्दिक ने टीम में ऑलराउंडर के रूप में जगह बनाई थी लेकिन बीते कुछ समय से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में वे प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं.

हार्दिक के बाहर होने से वेंकटेश को फायदा

हार्दिक पांड्या के बाहर होने से वेंकटेश अय्यर को इस सीजन आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिला है.

वेंकटेश अय्यर भी बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किए गए हैं. वेंकटेश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हैं और इस सीजन उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. आईपीएल 2021 में सिर्फ 10 पारियों में उन्होंने बल्ले से 370 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 128 का रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब 2022 टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स ने वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया है. इसे इशारा समझा जा सकता है कि हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन नहीं सुधरा और वेंकटेश अपनी लय जारी रखते हैं तो बीसीसीआई पांड्या को रिप्लेस कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×