advertisement
भारत में क्रिकेट को लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. फैंस अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. कितनी बार देखा गया है कि फैंस खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान में घुस जाते हैं, तो कई बार खिलाड़ियों के घर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का एक फैन इन सब से काफी अलग निकला.
असम के राहुल राय ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली से मिलने के लिए लगभग 23 हजार रुपये लुटा दिए. गुवाहाटी के शांतिपुर के रहने वाले राहुल पिछले 11 साल से विराट के फैन हैं.
जब विराट खुद गुवाहाटी में मौजूद थे तो राहुल के पास उनके मिलने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के लिए विराट कोहली 29 सितंबर को भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे. विराट के फैन राहुल भी उनसे मिलने गोपीनाथ बारदोलाई एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच वह विराट से नहीं मिल पाए. राहुल ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया,
उन्होंने आगे बताया कि "गुवाहाटी स्थित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के दौरान भी विराट कोहली से मिलने की कोशिशें बेकार चली गईं. वहां भी सुरक्षा घेरा काफी सख्त था. यही वजह थी कि मुझे अपने हीरो से मिलने और उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करने का मौका नहीं मिला."
विराट कोहली से मिलने के एक मौके को गंवाने के बाद राहुल निराश जरुर हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने 23,000 रूपये खर्च उसी होटल में एक कमरा बुक किया जिसमें विराट कोहली रुके थे. यहां किस्मत चमकी और विराट से मिलने का सपना पूरा हो गया.
"मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली था कि मुझे उस होटल में एक खाली कमरा मिल गया. मैंने सुबह उन्हें ब्रेकफास्ट हॉल में देखा. मैंने उन्हें कई बार आवाज दी, लेकिन वहां भी सुरक्षाकर्मी बाधा बन गए. मैं किसी भी कीमत पर ये मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहता था. मैंने होटल वालों से कहा कि मुझे भूख लगी है और मेरी तबीयत ठीक नहीं है. होटलवालों ने मुझे ब्रेकफास्ट एरिया में जाने की मंजूरी दे दी. मेरी दिलचस्पी खाने में नहीं थी. मैंने वहां पर कई बार कोहली को आवाज लगाई. एक बार उन्होंने मुझे देख लिया मुझसे ब्रेकफास्ट हॉल से बाहर मिलने के लिए कहा."
राहुल ने विराट से मिलने के बाद उन्हें एक इंस्टाग्राम फैन पेज का फ्रेम किया हुआ कोलाज भेंट किया. उस इंस्टाग्राम पेज को राहुल ने विराट के नाम पर बनाया है जिसके एक लाख फॉलोअर्स हैं. हालांकि, विराट ने कहा कि वह इसे नहीं ले सकते हैं. उन्होंने उस पर ऑटोग्राफ करते हुए उसे राहुल को अपने मुलाकात के स्मृति चिन्ह के रूप में रखने के लिए कहा.
इनपुट- इंडिया टाइम्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)