Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Virat से मिलने के लिए फैन ने खर्च किए ₹23000, एयरपोर्ट पर फेल रहा तो होटल पहुंचा

Virat से मिलने के लिए फैन ने खर्च किए ₹23000, एयरपोर्ट पर फेल रहा तो होटल पहुंचा

IND vs SA T20 | Virat Kohli से मिलने के बाद राहुल ने उन्हें एक इंस्टाग्राम फैन पेज का फ्रेम किया हुआ कोलाज भेंट किया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Virat से मिलने के लिए फैन ने खर्च किए ₹23000, एयरपोर्ट पर फेल रहा तो होटल पहुंचा</p></div>
i

Virat से मिलने के लिए फैन ने खर्च किए ₹23000, एयरपोर्ट पर फेल रहा तो होटल पहुंचा

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारत में क्रिकेट को लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. फैंस अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. कितनी बार देखा गया है कि फैंस खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान में घुस जाते हैं, तो कई बार खिलाड़ियों के घर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का एक फैन इन सब से काफी अलग निकला.

असम के राहुल राय ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली से मिलने के लिए लगभग 23 हजार रुपये लुटा दिए. गुवाहाटी के शांतिपुर के रहने वाले राहुल पिछले 11 साल से विराट के फैन हैं.

एयरपोर्ट से निराश होकर लौटना पड़ा था 

जब विराट खुद गुवाहाटी में मौजूद थे तो राहुल के पास उनके मिलने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के लिए विराट कोहली 29 सितंबर को भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे. विराट के फैन राहुल भी उनसे मिलने गोपीनाथ बारदोलाई एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच वह विराट से नहीं मिल पाए. राहुल ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया,

"मैं वहां हवाई अड्डे पर था, मैंने उन्हें बाहर आते हुए और शटल बस की ओर जाते हुए देखा. मैंने उनसे मिलने की बहुत कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मुझे एक बार भी उनके पास जाने या उनसे मिलने नहीं दिया. मुझे पता था, विराट कोहली अगले चार दिन तक शहर में रहेंगे. मैंने नेट प्रैक्टिस के दौरान भी उनसे मिलने की कोशिश की."

उन्होंने आगे बताया कि "गुवाहाटी स्थित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के दौरान भी विराट कोहली से मिलने की कोशिशें बेकार चली गईं. वहां भी सुरक्षा घेरा काफी सख्त था. यही वजह थी कि मुझे अपने हीरो से मिलने और उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करने का मौका नहीं मिला."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विराट के होटल में कमरा बुक किया

विराट कोहली से मिलने के एक मौके को गंवाने के बाद राहुल निराश जरुर हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने 23,000 रूपये खर्च उसी होटल में एक कमरा बुक किया जिसमें विराट कोहली रुके थे. यहां किस्मत चमकी और विराट से मिलने का सपना पूरा हो गया.

"मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली था कि मुझे उस होटल में एक खाली कमरा मिल गया. मैंने सुबह उन्हें ब्रेकफास्ट हॉल में देखा. मैंने उन्हें कई बार आवाज दी, लेकिन वहां भी सुरक्षाकर्मी बाधा बन गए. मैं किसी भी कीमत पर ये मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहता था. मैंने होटल वालों से कहा कि मुझे भूख लगी है और मेरी तबीयत ठीक नहीं है. होटलवालों ने मुझे ब्रेकफास्ट एरिया में जाने की मंजूरी दे दी. मेरी दिलचस्पी खाने में नहीं थी. मैंने वहां पर कई बार कोहली को आवाज लगाई. एक बार उन्होंने मुझे देख लिया मुझसे ब्रेकफास्ट हॉल से बाहर मिलने के लिए कहा."

राहुल ने विराट से मिलने के बाद उन्हें एक इंस्टाग्राम फैन पेज का फ्रेम किया हुआ कोलाज भेंट किया. उस इंस्टाग्राम पेज को राहुल ने विराट के नाम पर बनाया है जिसके एक लाख फॉलोअर्स हैं. हालांकि, विराट ने कहा कि वह इसे नहीं ले सकते हैं. उन्होंने उस पर ऑटोग्राफ करते हुए उसे राहुल को अपने मुलाकात के स्मृति चिन्ह के रूप में रखने के लिए कहा.

इनपुट- इंडिया टाइम्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT