advertisement
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद पूरी टीम की तारीफ की है. कोहली ने खासतौर पर रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और गेंदबाजों को सराहा.
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक के बाद मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने विशाखापत्तनम के एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया.
कोहली ने मैच के बाद कहा,
कोहली ने कहा,
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए.
कप्तान ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "जडेजा और अश्विन ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी की. दूसरी पारी में शमी मुख्य गेंदबाज बनकर उभरे. सभी ने इस मैच में अपना योगदान दिया. बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल था."
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से पुणे मे खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)