Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मलिंगा की आखिरी गेंद थी नो बॉल, अंपायर की गलती पर भड़के कोहली

मलिंगा की आखिरी गेंद थी नो बॉल, अंपायर की गलती पर भड़के कोहली

आखिरी गेंद में अंपायर के फैसले से आरसीबी को मिली हार

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मलिंगा की आखिरी बॉल थी नो बॉल
i
मलिंगा की आखिरी बॉल थी नो बॉल
(फोटो:Twitter/PTI)

advertisement

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को हुए कांटे के मुकाबले में आरसीबी को 6 रनों से मात दी. लेकिन यह जीत अब विवादों में है. अंपायर के फैसले ने इस जीत को मुंबई इंडियंस के पाले में डाल दिया. अंपायर ने मलिंगा की आखिरी गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया, जबकि मलिंगा का पैर क्रीज से बाहर था. इसके बाद सोशल मीडिया में इसकी जमकर आलोचना हुई. आरसीबी से समर्थक अंपायर पर जमकर बरसे.

फैसले पर भड़के कोहली

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस फैसले के बाद काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने इस तरह के फैसले को गलत करार दिया. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि यह काफी गलत बात है. हम यहां आईपीएल खेल रहे हैं कोई क्लब मैच नहीं. कोहली ने कहा कि अंपायर को अपनी आंखे खुली रखनी चाहिए थीं. लास्ट बॉल में बड़ी नो बॉल थी. आखिरी गेंद पर इस तरह का फैसला काफी बुरा है. अगर करीबी मैचों में ऐसे फैसले आएंगे तो पता नहीं क्या होगा. अंपायरों को सतर्क रहना चाहिए था

आरसीबी के फैंस ने नो बॉल की बात पता लगते ही सोशल मीडिया दंगल शुरू कर दिया. कई लोगों ने अंपायरों को मैन ऑफ द मैच बता दिया. लोग कई अलग-अलग तरह के मीम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे. कई लोगों ने इस पर अपना गुस्सा जताया, तो कई लोग आरसीबी की हार पर दुखी भी नजर आए. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांटे का मुकाबला

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 188 रनों का टारगेट दिया था. जिसके बाद आरसीबी की टी मैदान में उतरी और आखिरी पलों तक मैच को खींच ले गई. आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने मैच को रोके रखा. आखिरी ओवर में मैच काफी दिलचस्प हो चुका था. जिसके बाद मुंबई ने मलिंगा को गेंदबाजी की कमान सौंपी. आखिरी 6 गेंदों में कुल 17 रनों की जरूरत थी. शिवम दूबे और शानदार फॉर्म में दिख रहे एबी डिविलियर्स मैदान में थे.

ओवर की शुरुआत छक्के के साथ हुई, लेकिन इसके बाद कोई भी बाउंड्री नहीं लगी. आखिरी गेंद पर शिवम दूबे स्ट्राइक पर थे, लेकिन मलिंगा ने यॉर्कर डाली जिस पर सिर्फ 1 ही रन मिला. लेकिन यही आखिरी गेंद नो बॉल थी. अगर अंपायर इसे नो बॉल करार देते तो यह मैच आरसीबी के पाले में जा सकता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Mar 2019,07:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT