Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL करियर में कोहली ने 5000 और डिविलियर्स ने 4000 रन पूरे किए

IPL करियर में कोहली ने 5000 और डिविलियर्स ने 4000 रन पूरे किए

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
कोहली  और डिविलियर्स
i
कोहली और डिविलियर्स
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए. मुंबई के खिलाफ 165वें आईपीएल मैच में कोहली ने 46 रन बनाकर 5000 का आंकड़ा पार किया. इस दौरान उन्होंने अब तक चार शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं. रैना ने 178 मैचों की 174 पारियों में 5034 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे नंबर हैं. रोहित ने 175 मैचों की 170 पारियों में 4555 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.

डिविलियर्स ने 4000 रन पूरे किए

आईपीएल-12 के 143वें मैच में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 4000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. मुंबई के खिलाफ गुरुवार को डिविलियर्स ने 70 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान इन्होंने 4 चौके और 6 छक्के ठोके.

डिविलियर्स आईपीएल में पहले सीजन से जुड़े हुए हैं. 2008 से लेकर अब तक 330 चौके और 192 छक्कों की मदद से 4032 रन बना लिए हैं. जिसमें तीन शतक और 29 अर्धशतक शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुमराह ने मुंबई को दिलाई पहली जीत

जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने डिविलियर्स (नाबाद 70) के अर्धशतक पर पानी फेर दिया. आईपीएल-12 के सातवें मैच में गुरुवार को मुंबई ने बेंगलोर को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया. तीन बार की चैंपियन मुंबई की दो मैचों में ये पहली जीत है जबकि बेंगलोर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया और फिर बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन पर रोक दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT