Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WPL Final में दिल्ली के साथ कौन? अब मुंबई और यूपी के बीच प्लेऑफ पर निगाहें

WPL Final में दिल्ली के साथ कौन? अब मुंबई और यूपी के बीच प्लेऑफ पर निगाहें

WPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर फिनिश करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को सीधे फाइनल में एंट्री मिल गई

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>WPL Final में दिल्ली के साथ कौन? अब मुंबई और यूपी के बीच प्लेऑफ पर निगाहें</p></div>
i

WPL Final में दिल्ली के साथ कौन? अब मुंबई और यूपी के बीच प्लेऑफ पर निगाहें

WPL

advertisement

महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) में 20 मैचों का लीग स्टेज खत्म होने के बाद अब बारी प्लेऑफ की है. WPL के पहले सीजन में एक से एक रोमांचक मैच देखने को मिले. पहले सीजन का विजेता कौन होगा? इसके लिए अब सिर्फ 2 मैचों का और इंतजार है.

प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर फिनिश करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को सीधे फाइनल में एंट्री मिल गई. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वली मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स को फाइनल तक पहुंचने के लिए प्लेऑफ खेलना होगा.

मुंबई और यूपी के बीच प्लेऑफ मैच

शुक्रवार, 24 मार्च को मुंबई और यूपी के बीच अब प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. जीतने वाली टीम दिल्ली से फाइनल में भिड़ेगी. दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने लीग स्टेज में 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की और 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर रही. यूपी की टीम ने 8 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की.

यूपी वॉरियर्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. इसकी बल्लेबाज ताहिला मैग्रा 295 रनों के साथ टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली फाइनल में

दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में लीग स्टेज में अपने 8 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर फिनिश किया जिसके चलते मेग लेनिंग की टीम ने 25 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी सीट बुक कर ली है. दिल्ली का फाइनल में यूपी या मुंबई में से किसी एक के साथ मुकाबला होगा.

WPL में लीग स्टेज में आखिरी मैच तक रोमांच बना रहा. आखिरी मैच में दिल्ली ने यूपी को 5 विकेट से हरा दिया, जिसके चलाते ये मुंबई से ऊपर पहला स्थान पाने में सफल रही.

दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने 8 मैचों में करीब 51 की औसत से 310 रन बनाए. हालांकि गेंदबाजी में दिल्ली का कोई गेंदबाज टॉप 5 विकेट टेकर्स में शामिल नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT