भारत का महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) अपने पहले सीजन में आधे से ज्यादा सफर तय कर चुका है. इस आधे सफर में ही हम 4 बार 200 रन से ज्यादा का स्कोर देख चुके हैं. चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है. बाउंड्री भी छोटी है, कई बार तो ये बस 42 से 44 मीटर तक होती है. पिच भी बल्लेबाजी के अनुकूल है, यानी पूरा माहौल बल्लेबाजों के पक्ष में है. इसके बावजूद 3 गेंदबाज 5 विकेट हॉल पूरा कर चुके हैं.
कुल मिलाकर कहें तो ये IPL की तरह WPL में भी खिलाड़ी खूब चमक रहे हैं, लेकिन चूंकि ये भारत में किसी महिला लीग का पहला सीजन है तो हम विदेशों में चलने वाले 'महिला बिग बैश' और 'महिला द हंड्रेड' जैसे सफल लीग्स से तुलना करके देखते हैं कि अपना WPL प्रदर्शन के मामले में कहां खड़ा है.
WPL में बरस रहे हैं रन, विदेशी लीग्स से बहुत आगे
इसमें 12 मार्च तक के आंकड़ों को देखें तो जो भी रन बने उसका लगभग 65 प्रतिशत चौकों और छक्कों में बना है. दिल्ली कैपिटल्स का बैंगलोर के खिलाफ पहली पारी में 223 रनों का स्कोर इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा टोटल है.
WPL में सिर्फ 22 पारियों में 4 बार 200 रन से बड़े स्कोर बन गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के महिला बिग बैश लीग में 8 सीजन और 922 पारियों में सिर्फ 4 बार 200 रन से बड़े स्कोर बने. यानी औसत लगभग 230 पारियों में सिर्फ एक बार ऐसा हो रहा है. इंग्लैड के द हंड्रेड में 2 सीजन और 117 पारियों के बाद सिर्फ 5 बार 160 रन से ज्यादा के स्कोर बन पाए. औसत देखें तो हर 23 पारी में एक बार.
WPL में स्कोरिंग रेट भी बाकी लीग्स से ज्यादा देखने को मिल रहा है. पहले 10 मैचों के बाद रन रेट 8.69 है, जबकि WBBL में ये पिछले सीजन 7.18 था और द हंड्रेड में 7.73.
द हंड्रेड और WBBL के मुकाबले WPL में चौके और छक्के लगाने की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा है. WPL में औसत हर 4.6 गेंद पर एक चौका लगा है (12 मार्च तक के मैच तक के आंकड़े), जबकि द हंड्रेड 2022 और WBBL 2022-23 में ये 6.1 और 7.2 था.
छक्कों की बात करें तो WPL में औसतन हर 31.3 गेंद पर एक छक्का लगा, जबकि द हंड्रेड 2022 और WBBL 2022-23 में ये 49.4 और 52.6 था.
क्या है तेजी से रन बनने के कारण?
WPL में तेजी से रन बनने के पीछे कई कारण हैं. पहला, मैच सिर्फ 2 स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न में खेले जा रहे हैं. दोनों की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. आउटफील्ड भी तेज है और बाउंड्री भी छोटी है. हालांकि यूपी वॉरियर की खिलाड़ी शबनिम इकबाल ने कहा कि बड़े स्कोर बनने के पीछे एक कारण ये भी है कि महिला क्रिकेट तरक्की कर रहा है.
दूसरा, पावरप्ले में विदेशी खिलाड़ी खूब रन बटोर रहे हैं. शुरुआत में ज्यादातर सफल खिलाड़ी ही आते हैं, इसीलिए रन काफी बन रहे हैं.
तीसरा, गेंदबाजी में अनुभव की कमी के कारण भी खूब रन बन रहे हैं. कई बार अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजी के सामने धाकड़ विदेशी बल्लेबाज खूब रन बटोर लेते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)