advertisement
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 जुलाई को होने वाले वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका में 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाये थे. तेंदुलकर ने तब अपने ही पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया था. उन्होंने 1996 में भारत में खेले गये वर्ल्ड कप में सात मैचों में 523 रन बनाये थे.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन वेस्टइंडीज में 2007 वर्ल्ड कप में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे. लेकिन 659 रन पर ही अटक गये थे. वह एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
रोहित शर्मा अगर शतक जड़ने में सफल रहते हैं तो यह उनका वर्ल्ड कप में सातवां शतक होगा. रोहित ने वर्ल्ड कप 2015 में भी एक सैकड़ा लगाया था.
रोहित को हालांकि तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में 2278 रन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन 23वां रन बनाते ही वर्ल्ड कप में उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे. रोहित इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित ने अब तक वर्ल्ड कप में 16 मैचों में 977 रन बनाये हैं. तेंदुलकर के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली (1029 रन) और सौरव गांगुली (1006 रन) ने वर्ल्ड कप में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)