Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup 2019 का ‘किंग’ बन सकेगा भारत? सट्टा बाजार का ये है दावा

World Cup 2019 का ‘किंग’ बन सकेगा भारत? सट्टा बाजार का ये है दावा

हर तरफ बाजार गर्म है कि आखिर इस बार का वर्ल्ड कप चैंपियन कौन होगा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
World Cup 2019 का ‘किंग’ कौन? सट्टा बाजार ने लगाया इस टीम पर दांव
i
World Cup 2019 का ‘किंग’ कौन? सट्टा बाजार ने लगाया इस टीम पर दांव
(फोटो: ICC ट्विटर)

advertisement

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हर तरफ बाजार गर्म है कि आखिर इस बार का वर्ल्ड कप चैंपियन कौन होगा.लीग स्टेज में 9 में से सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला भारत सट्टेबाजों की नजर में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनकर उभरा है.

भारत सेमीफाइनल में 9 जुलाई को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, और पांच बार का चैंपियन और गत विजेता आस्ट्रेलिया 11 जुलाई को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगा.

लैडब्रोक्स और बेटवे जैसी प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइट ने भविष्यवाणी की है कि भारत 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगा और लार्ड्स में खिताब जीतेगा. लैडब्रोक्स ने भारत की जीत पर 13/8 का भाव दिया है, जबकि इसके बाद इंग्लैंड (15/8), आस्ट्रेलिया (11/4) और न्यूजीलैंड (8/1) का नंबर आता है.

बेटवे ने भी भारत को तीसरी बार चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया है. इसने भारत के लिए 2.8, इंग्लैंड के लिए 3, आस्ट्रेलिया के लिए 3.8 और न्यूजीलैंड के लिए 9.5 का भाव दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे हिसाब लगाया जाता है सट्टा जीतने पर?

अगर कोई 13/8 के भाव पर सट्टा लगाता है तो इसका मतलब है कि उसने जितनी भी राशि दांव पर लगाई है, जीतने पर उसकी राशि को 13 से गुणा करके फिर उसमें आठ से भाग दिया जाएगा. और फिर जो राशि आएगी वह विजेता को मिलेगी.

लैडब्रोक्स के मुताबिक, भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (8/13) के टूर्नामेंट का शीर्ष स्कोरर बनने की संभावना है. उनके बाद आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (11/8) और इंग्लैंड के जो रूट (20/1) का नंबर आता है. भारतीय कप्तान कोहली (33/1) भी शीर्ष पांच में शामिल हैं.

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम लीग चरण में 15 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी. आस्ट्रेलिया 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर था. इंग्लैंड (12) ने तीसरा जबकि न्यूजीलैंड (11) ने चौथा स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jul 2019,05:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT