advertisement
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और सबसे बड़े फिनिशर्स में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के लिए आज का दिन बेहद खास है. युवी ने आज ही के दिन इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था.
न तो युवराज सिंह और न ही उनके फैंस इस दिन को भूलते हैं. युवराज ने आज भी एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि युवी एक छोटे बच्चे के साथ बैठकर अपने 6 छक्कों वाले वीडियो को देख रहे हैं और खूब आनंद ले रहे हैं.
2007 T20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच था. स्टुअर्ट ब्रॉड पारी का 19वां ओवर फेंकने आए थे और युवराज सिंह उनके सामने क्रीज पर मौजूद थे. युवराज उनपर ऐसा टूट के पड़े कि एक ही ओवर में 6 छकके जड़ दिए. अंत में, उन्होंने केवल 16 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली और भारत को 20 ओवरों में 218/4 का स्कोर बनाने में मदद की. भारत ने 18 रन से मैच जीत लिय. इसमें भारत ने फाइनल में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
अपनी खास पारी के 15 साल पूरे होने पर युवराज ने इसे याद किया और एस खास साथी के साथ बैठकर टीवी पर अपना क्लिप देखा. उनका ये साथी और कोई और नहीं बल्कि उनका 9 महीने का बेटा ओरियन कीच सिंह था. युवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिखाई दे रहा है कि उनके बेटे ओरियन को अपने पिता की गोद में बैठे हैं और दोनों युवराज की पुरानी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं.
युवराज ने 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. उन्होंने 20 ओवर के फॉर्मेट में कुल 58 मैच खेले और 8 अर्धशतकों के साथ 1,177 रन बनाए. उन्होंने 7.06 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट भी लिए. फिलहाल युवराज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग ले रहे हैं और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)