ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yuvraj Singh की सलाह ने Shubman Gill के शतक के सूखे को किया खत्म

Shubman Gill पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और विराट कोहली के बाद वनडे शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम ने सोमवार को जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में हराकर एक और सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया, जिसके सबसे बड़े हीरो रहे शुभमन गिल (Shubman Gill). गिल ने तीसरे वनडे में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.

शतकीय पारी खेलने के बाद गिल ने इशान किशन से बात करते हुए बताया कि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की एक सलाह उनके बहुत काम आई. गिल ने बताया कि युवी ने उनसे कहा था कि क्रीज पर जमने के बाद अंत तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करो. युवी की इसी सलाह ही मदद से गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया

गिल की बल्लेबाजी को पिछले काफी समय से सराहा जा रहा है और अभी से ही उनकी तुलना विराट कोहली से की जा रही है. उन्होंने अब तक टीम के लिए कई महत्वपूर्ण परियां खेली हैं बस एक कमी थी तो शतक की जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में पूरी कर दी.

उन्होंने तीसरे वनडे में 97 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया. गिल की इस पारी की जमकर तारीफ हुई, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी.

युवराज सिंह की सलाह काम आई 

मैच के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक विडियो पोस्ट किया गया, जिसमें शुभमन गिल और इशान किशन एक दूसरे से सवाल जवाब करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में गिल ने कहा कि

"जिम्बाब्वे आने से पहले मैं उनसे (युवराज) मिला था और उन्होंने मुझे कहा कि तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो. वहां जाओ और अगर क्रीज पर जम जाओ तो पूरे ओवर खेलने का प्रयास करो. मैंने उन्हें कहा कि शतक नहीं आ रहा और उन्होंने कहा कि चिंता मत करो, यह बनेगा."

गिल ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी, वह उस मैच में शतक जड़ सकते थे लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. अब वह जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही युवराज सिंह और विराट कोहली के बाद गिल वनडे में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए गिल ने बातचीत के दौरान इशान किशन से कहा, "यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था. मुझे आपका साथ मिला और भाग्य मेरे पक्ष में था. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं इस अवसर का अधिक से अधिक फायदा उठाऊं और मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया."

सिकंदर रजा से मिली कड़ी टक्कर 

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने तीसरे मैच में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी थी. उन्होंने 95 गेंदों में 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिम्बाब्वे को जीतने के लिए सिर्फ 15 रन चाहिए थे, जब गिल ने लॉन्ग ऑन में रजा का शानदार कैच लपक उन्हें पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद भारत 13 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बारे में गिल ने कहा कि 'मुकाबला काफी कड़ा था. हमें उम्मीद नहीं थी कि मुकाबला इतना करीबी रहेगा लेकिन यही क्रिकेट है. जब गेंद हवा में थी तो पहले मैं सोच रहा था कि गेंद आसानी से मेरे पास आएगी. लेकिन गेंद नीचे गिर रही थी और मैंने सिर्फ इसे पकड़ने के लिए डाइव लगाया.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×