advertisement
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा और अखिरी टेस्ट मैच आज से शुरू हो रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. टेस्ट इतिहास का यह 12वां और पिंक बॉल से खेले जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. दोनों टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतर रही हैं.
अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
भारत : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव.
बांग्लादेश : लिटन दास, इमरुल काएस, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्ला (कप्तान), मोसदक हुसैन, शादमान इस्लाम, मेंहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, एल-अमिन हुसैन और मुश्फिजुर रहमान.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)