Home Sports IPL 2019: RRvMI | राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
IPL 2019: RRvMI | राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
अपने पिछले मैच में मुंबई को हरा चुकी है राजस्थान की टीम
सुमित सुन्द्रियाल
स्पोर्ट्स
Updated:
i
null
(फोटोः IPL)
✕
advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 36वें मैच में राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. इस जीत के साथ राजस्थान के लिए 9 मैच में 6 पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं मुंबई इंडियस की 10 मैचों में ये चौथी हार है. हालांकि टीम अभी भी दूसरे स्थान पर बरकरार है. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाए थे. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 65 रन ओपनर क्विंटन डि कॉक ने बनाए थे.
RRvsMI: अजिंक्य रहाणे कप्तानी से हटाए गए, स्मिथ नए कप्तान
राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीम स्मिथ को टीम का नया कप्तान बनाया है. सीजन के बचे हुए मैचों में वो ही टीम की कमान संभालेंगे.
RRvsMI: राजस्थान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
राजस्थान के नए कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी है और मुंबई को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है.
RRvsMI: मुंबई की टीम में जयंत यादव बाहर
मुंबई की टीम में जयंत यादव की जगह स्पिनर मयंक मार्कंडे को शामिल किया है.
मुंबई की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरॉन पोलार्ड.
(फोटोः IPL)
RRvsMI: रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक बैटिंग के लिए उतरे
राजस्थान के लिए बॉलिंग की शुरुआत स्टुअर्ट बिन्नी ने की है.
RRvsMI: मुंबई को पहला झटका, रोहित आउट
तीसरे ओवर में ही मुंबई ने अपना पहला विकेट खो दिया है. कप्तान रोहित शर्मा को श्रेयस गोपाल ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया है. रोहित सिर्फ 5 रन बना पाए
रोहिल शर्मा का विकेट लेने का जश्न मनाते हुए गोपाल(फोटोः Rajasthan Royals)
RRvsMI: डि कॉक का हमला
चौथे ओवर में क्विंटन डि कॉक ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है. इस ओवर से मुंबई को 19 रन मिले हैं.
RRvsMI: पावर प्ले में मुंबई के 46 रन
पावर प्ले में मुंबई ने 1 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं. तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए थे. अभी डि कॉक 33 रन और सूर्यकुमार यादव 2 रन पर खेल रहे हैं.
RRvsMI: डि कॉक की फिफ्टी
डि कॉक ने तेजी से अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. सिर्फ 34 बॉल में 6 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक लगाया
डि कॉक की पारी ने मुंबई इंडियंस को संभाला(फोटो- IPL)
RRvsMI: 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 87 रन
खराब शुरुआत करने वाली मुंबई की टीम अब संभल गई हैै. डि कॉक और सूर्यकुमार यादव टीम के लिए तेजी से रन बना रहे हैं.
डि कॉक और सूर्यकुमार ने मिलकर 98 रन जोड़े(फोटो- Mumbai Indians)
RRvsMI: मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार आउट
सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर स्टुअर्ट बिन्नी का शिकार बने हैं. मुंबई का स्कोर 14 ओवर के बाद 109/2
RRvsMI: मुंबई को लगातार दूसरा झटका, इस बार डि कॉक आउट
लगातार 2 ओवर में मुंबई ने 2 विकेट खो दिए हैं. अच्छी लय में दिख रहे डि कॉक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में long on पर कैच आउट हो गए. डि कॉक ने 47 बॉल पर 65 रन बनाए.
RRvsMI: राजस्थान की खराब फील्डिंग, हार्दिक पांड्या को जीवनदान
16वें ओवर की तीसरी बॉल पर जोफ्रा आर्चर ने हार्दिक पटेल का आसान कैच छोड़ दिया है. हार्दिक उस समय 2 रन पर खेल रहे थे.
RRvsMI: मुंबई ने खोया चौथा विकेट, पोलार्ड आउट
16वें ओवर की चौथी बॉल पर उनादकट को छक्का जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर पोलार्ड बोल्ड हो गए. पोलार्ड सिर्फ 10 रन बना सके.
जयदेव उनादकट ने केरन पोलार्ड के स्टंपस बिखेर दिए.(फोटोः Rajasthan Royals)
RRvsMI: आखिरी 2 ओवर में बड़े स्कोर तक पहुंचाने की चुनौती
18 ओवर में सिर्फ 133 रन बनाने वाली मुंबई की टीम आखिरी 2 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहेगी. क्रीज पर हार्दिक पांड्या और बेन कटिंग मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
RRvsMI: पांड्या को एक और जीवनदान, आर्चर ने फिर छोड़ा कैच
वही बॉलर, वही बैट्समैन, वही फील्डर और नतीजा भी वही.
एक बार फिर उनादकट की बॉल पर ही जोफ्रा आर्चर ने हार्दिक पांड्या का दूसरी बार कैच छोड़ दिया है.
जोफ्रा आर्चर के लिए फील्डिंग में अच्छा दिन नहीं रहा.(फोटोः IPL)
RRvsMI: श्रेयस गोपाल के 10 विकेट
क्विंटन डि कॉक का विकेट लेने के साथ ही राजस्थान के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने इस सीजन में अपने 10 विकेट पूरे कर लिए हैं.
श्रेयस गोपाल इस सीजन में लगातार किफायती बॉलिंग कर रहे हैं.(फोटोः Rajasthan Royals)
RRvsMI: हार्दिक पांड्या भी आउट, मुंबई की आधी टीम पैवेलियन लौटी
पांड्या के 2 कैच छोड़ने वाले आर्चर ने अपनी गेंद पर पांड्या को LBW आउट कर दिया है. राजस्थान ने DRS का इस्तेमाल कर ये विकेट हासिल किया. पांड्या ने 23 रन बनाए.
RRvsMI: 20 ओवर में मुंबई ने बनाए 161 रन
आखिरी गेंद पर बेन कटिंग ने 6 जड़कर मुंबई का स्कोर 161 तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने 9 रन दिए और पांड्या का विकेट लिया.
RRvsMI: राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग शुरू
162 का लक्ष्य हासिल करने के लिए राजस्थान के ओपनर अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन क्रीज पर उतरे हैं.
RRvsMI: टीम का जोश बढा रही है राजस्थान की 'Royals Army'
Rajasthan Royals के सपोर्टर भारी भारी संख्या में स्टेडियम में मौजूद(फोटोः Rajasthan Royals)
RRvsMI: राजस्थान का पहला विकेट गिरा, रहाणे आउट
चौथे ओवर की चौथी गेंद पर राहुल चाहर ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. रहाणे सिर्फ 12 रन बना पाए.
सूर्यकुमार यादव ने कवर्स पर रहाणे का कैच लपका(फोटोः IPL)
RRvsMI: राजस्थान की बेहतरीन शुरुआत, 7 ओवर में 75 रन
रहाणे का विकेट खोने के बावजूद भी राजस्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. टीम ने सिर्फ 7 ओवर में 75 रन बना लिए हैं.
संजू सैमसन अच्छे टच में दिख रहे हैं और 35 रन बना चुके हैं
RRvsMI: संजू सैमसन आउट, दूसरा विकेट गिरा
अच्छी बैटिंग कर रहे संजू सैमसन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्ट्रेट बाउंड्री पर कैच दे बैठे. आउट होने से पहले सैमसन ने 19 बॉल पर 35 रन बनाए.
राहुल चाहर को ही दूसरी सफलता मिली है.
RRvsMI: चाहर को एक और विकेट, स्टोक्स आउट
राहुल चाहर ने एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए हैं. चाहर ने स्टोक्स को दूसरी ही बॉल पर बोल्ड कर दिया है. स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
लगातार 2 विकेट लेकर राहुल चाहर ने राजस्थान की रफ्तार पर रोक लगाई.(फोटोः IPL)
RRvsMI: टीम के साथ खड़े हैं राजस्थान के फैन्स
राजस्थान रॉयल्स के फैन्स अलग अंदाज में(फोटोः IPL)
RRvsMI: 42 बॉल में राजस्थान को चाहिए 54 रन
राजस्थान ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं. कप्तान स्मिथ 38 रन पर और रियान पराग 17 रन पर खेल रहे हैं.